![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2021-ongc_news_21709284.jpg)
RGA news
ONGC ने तीन कार्यकारी निदेशकों को निलंबित किया, टाक्टे तूफान के दौरान लापरवाही का मामला
टाक्टे चक्रवात की चपेट में आकर डूबे बार्ज पी305 और टगबोट वरप्रदा मामले में ओएनजीसी ने बड़ी कार्रवाई की है। इसने अपने तीन कार्यकारी निदेशकों को निलंबित कर दिया है। ये तीनों अधिकारी जांच पूरी होने तक निलंबित रहेंगे
मुंबई। टाक्टे चक्रवात की चपेट में आकर डूबे बार्ज पी305 और टगबोट वरप्रदा मामले में ओएनजीसी ने बड़ी कार्रवाई की है। इसने अपने तीन कार्यकारी निदेशकों को निलंबित कर दिया है। ये तीनों अधिकारी जांच पूरी होने तक निलंबित रहेंगे। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गठित जांच टीम की दिल्ली में एक बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। जानकारी के मुताबिक ये तीनों कार्यकारी निदेशक ओएनजीसी की ड्रिलिंग और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थेे
मामले की प्राथमिक जांच में टाक्टे तूफान की चेतावनी को नजरअंदाज करने और हल्के में लेने का मामला सामने आ रहा है। उल्लेखनीय है कि तूफान टाक्टे की चपेट में बार्ज और टग बोट आए थे। इस हादसे में 86 लोगों की मौत हो गई। तूफान की चपेट में आने से 700 से अधिक कर्मचारियों की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी। नौसेना ने विशेष अभियान चलाकर बेहद कठिन हालात में सैकड़ों लोगों को बचाया था।
बार्ज के लापता कैप्टन के शव की पहचानटाक्टे तूफान की चपेट में आए बार्ज पी305 के लापता कैप्टन राकेश बल्लव के शव की पहचान कर ली गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राकेश के करीबी स्वजन के साथ डीएनए नमूने का मिलान करने से उसके शव की पहचान की गई है। 16 मई को अरब सागर में बार्ज पी305 के डूबने के बाद से राकेश लापता था। जिन शवों की पहचान नहीं हुई थी, उनका डीएनए नमूना पुलिस ने कलीना स्थित फोरेंसिक साइंस लैब भेजा था।