![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2021-online_classes_21709447.jpg)
RGA news
अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को ई पाठशाला से भी पढ़ाया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने किया जारी। डायट प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी करेंगे कार्यक्रम का नेतृत्व। शिक्षक अभिभावकों और विद्यार्थियों को दीक्षा एप के साथ उनके स्मार्टफोन में प्रेरणा लक्ष्य एप और रीड अलांग एप इंस्टाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।
आगरा,बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई-पाठशाला 4.0 की शुरूआत की जाएगी। इसमें अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित कर विभाग द्वारा सभी विद्यार्थियों तक पहुंचकर उन्हें ई-पाठशाला की गतिविधियों के साथ आनलाइन पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य व जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों (बीएसए) को भेजी है।
इसमें ई-पाठशाला के चतुर्थ चरण में 100 फीसद विद्यार्थियों तक पहुंचने और लर्निंग आउटकम आधारित शिक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें शिक्षक, अभिभावकों और विद्यार्थियों को दीक्षा एप के साथ उनके स्मार्टफोन में प्रेरणा लक्ष्य एप और रीड अलांग एप इंस्टाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।
यह होगा तरीका
रोजाना कम से कम 20 मिनट बुनियादी शिक्षा व गणितीय कौशल पर आधारित अभ्यास कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही समृद्ध माड्यूल आधारित शैक्षणिक सामग्री वाट्सएप व दूरदर्शन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को वाट्सएप पर साझा की जाने वाली सामग्री पर आधारित प्रश्नोत्तरी में शिक्षक विद्यार्थियों के प्रोत्साहित कर उनका प्रतिभाग सुनिश्चित कराएंगे। डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के नेतृत्व में एसआरजी, एआरपी व डायट मेंटर ई-मेंटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के साथ प्रत्येक दिन पांच विद्यालयों के साथ ई-पाठशाला के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे।
ससाधन नहीं बनेंगे अड़चन
आनलाइन शिक्षण में संसाधन अड़चन न बनें, इसके लिए प्रेरणा साथी के रूप में निस्वार्थ सहायता देने के लिए तत्पर निकट के रिश्तेदार, पड़ोसी, स्कूल व समुदाय के शुभचिंतकों को तलाशा जाएगा, जिनके पास स्मार्टफोन व इंटरनेट होगा। उनके नंबर पर आनलाइन सामग्री उपलब्ध कराकर कम से कम 20 मिनट प्रतिदिन तक प्रेरणा लक्ष्य एप पर अभ्यास के लिए प्रेरित किया जाएगा।