स्टाफ तो पर्याप्त लेकिन संसाधनों का है अभाव

harshita's picture

RGA news

स्टाफ तो पर्याप्त लेकिन संसाधनों का है अभाव

शमसाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं एक्सरे सीटी स्कैन और ईसीजी की सुविधा

शमसाबाद (आगरा) चिकित्सकों के चैंबर में एयर कंडीशन और एक्सरे, सीटी स्कैन व ईसीजी के लिए भटकते मरीज। गंभीर बीमारी हो या सड़क हादसे के घायल। संसाधनों के अभाव में मरीजों को आगरा रेफर कर दिया जाता है। छह चिकित्सक समेत 70 स्टाफ वाले शमसाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करा दिए जाएं तो भटकते मरीजों को राहत मिल सकेगी।

अन्य सीएचसी पर भले स्त्री रोग विशेषज्ञ का टोटा हो लेकिन यहां दो की तैनाती है। जनरल फिजिशियन समेत अन्य विशेषज्ञ भी हैं। यहां आने वाले मरीजों की परेशानी जांच सुविधा को लेकर है। उनका कहना है कि सीएचसी पर ही ईसीजी समेत अन्य जांचें हो जाएं तो उन्हें आगरा नहीं भागना पड़ेगा। सीएचसी पर शुक्रवार को चार महिला प्रसूताएं भर्ती थीं। दिन भर में कुल 38 मरीजों को देखा गया। इनमें ज्यादातर खांसी, जुकाम व खुजली के थे। सीएचसी को नहीं बनाया कोविड हास्पिटल

क्षेत्र में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़े लेकिन सीएचसी को कोविड हास्पिटल नहीं बनाया गया। ऐसे में संक्रमितों को आगरा की ओर दौड़ लगानी पड़ी। इस सीएचसी के अंतर्गत दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) जयनगर और कुर्राचित्तरपुर हैं। पीएचसी जयनगर में दो बजे बाद ताला

जयनगर के पीएचसी पर एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट तथा एक वार्ड ब्वाय तैनात हैं। यहां दोपहर दो बजे बाद ताला लग जाता है। चिकित्सक समेत स्टाफ के रुकने के लिए आवास तो बने हैं लेकिन वे खंडहर हो चुके हैं। कहीं गंदगी है तो कहीं खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं। क्षेत्र के ग्रामीण धनपाल, नरेंद्र, वीरेंद्र, सोमवती, हरिया देवी आदि ने कहा कि दोपहर को अस्पताल बंद हो जाता है। मरीज की तबीयत दोपहर बाद खराब हो तो उनके पास दो ही विकल्प होते हैं। 10 किलोमीटर दूर सीएचसी शमसाबाद जाएं या 17 किलोमीटर दूर आगरा के जिला अस्पताल व एसएन मेडिकल कालेज। उन्होंने पीएचसी को शाम तक खोलने की मांग की। गायब रहता है कुर्राचित्तरपुर पीएचसी का स्टाफ

कुर्राचित्तरपुर पीएचसी पर तैनात स्टाफ अक्सर गायब मिलता है। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधा तक नहीं है। सड़क हादसे के छिटपुट घायलों को ही फ‌र्स्ट एड देकर सीएचसी पर रेफर कर दिया जाता है। यहां दवाओं का भी टोटा रहता है। 190 सैंपल की जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 190 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। एक्सरे, सीटी स्कैन और ईसीजी की सुविधा के लिए उच्चाधिकारियों को बताया गया है। सीएचसी में उपचार के पर्याप्त संसाधन हैं। आक्सीजन सिलेंडर के अलावा आक्सीजन कन्संट्रेटर भी उपलब्ध हैं। जयनगर पीएचसी पर गंदगी को साफ करा दिया जाएगा। कुर्राचित्तरपुर में स्टाफ के गायब होने की कोई शिकायत नहीं मिली है। सीएचसी और पीएचसी पर पर्याप्त दवाएं हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.