सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक शुरू हुई ओपीडी

harshita's picture

RGA news

सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक शुरू हुई ओपीडी

सर्जिकल से लेकर परिवार नियोजन तक मरीजों को मिलेगी सुविधासंक्रमित और आम मरीजों को रखा जाएगा रखा जाएगा अलग-अलग

मथुरा: शुक्रवार से जिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी शुरू हो गई। हालांकि जिला अस्पताल में अभी सर्जिकल मरीजों को ओपीडी की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जबकि सीएचसी पर परिवार नियोजन आदि के मरीजों की भी ओपीडी शुरू कर दी गई है।

सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गई है। जिसकी वजह से सभी चिकित्सकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है। वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डा. मुकुंद बंसल ने बताया कि जिला अस्पताल में अभी सर्जिकल ओपीडी ही सुचारू की गई है। पोस्ट कोविड क्लीनिक पहले से संचालित हो रहा था, जहां आंख, नाक और गले के मरीजों को परामर्श दिया जा रहा था। सिर्फ क्लीनिक के समय में बदलाव किया गया है। पहले वह सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक का था। अब सुबह आठ से दोपहर दो बजे कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन सबके अलावा कोविड-19 टीकाकरण और सैंपलिग का कार्य भी यथावत चलता रहेगा। पहले दिन अच्छी खासी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचे। 12 संक्रमित, 26 हुए स्वस्

जासं, मथुरा: अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थम सी गई है। संक्रमित मरीजों की तो पुष्टि हो रही है, लेकिन मरीजों को बहुत अधिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ रही है। पर्याप्त बेड होने के साथ ही मरीज को सभी सुविधा भी मुहैया हो रही हैं। जिसके चलते संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या थम गई है। शुक्रवार को मात्र 12 संक्रमित मरीजों की पुष्टि है, जबकि 26 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 20,200 हो गई है। पूर्व में डुप्लीकेट केस भी शामिल हो गए थे। उनको सूची में से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19,586 पर पहुंच गई है। अब 298 एक्टिव केस रह गए हैं। इनमें से अधिकांश मरीज होम आइसोलेट हैं। सरकारी रिकार्ड में अभी तक कोरोना संक्रमण की वजह से 316 लोगों की मौत हो गई है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.