कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन के घर बन रही नकली शराब, चार गिरफ्तार

harshita's picture

RGA news

कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन के घर बन रही नकली शराब, चार गिरफ्तार

शराब ठेके की आड़ में केमिकल से तैयार कर रहे थे मौत का सामान18 पेटी नकली शराब बरामददो दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित गिरफ्तार लोगों में पूर्व चेयरमैन के दो बेटे भी

 अलीगढ़ में जहरीली शराब के कहर के बाद जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोआपरेटिव बैंक, बरसाना के पूर्व चेयरमैन राधाचरन फौजी के घर और दुकान से नकली शराब का जखीरा बरामद किया है। यहां केमिकल और स्प्रिट से शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने उसके दो बेटों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, छह की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने दो दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित किए हैं।

पूर्व चेयरमैन राधाचरन फौजी की पत्नी सरोज देवी के नाम से शराब के ठेके हैं। गुरुवार देर शाम बरसाना पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर राधाचरन के घर और कस्बा के मुख्य बाजार स्थित दुकानों से बड़ी मात्रा में नकली शराब तैयार करने की सामग्री बरामद की। राधाचरन के नौहरे में केमिकल और स्प्रिट से देसी और अंग्रेजी शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 18 पेटी नगीना मार्का देसी शराब बरामद की। यहां से 253 खाली पव्वे, इंपीरियल ब्लू, रायल स्टैग की खाली बोतल और पव्वे, बीयर की खाली बोतलें भी मिली हैं। बड़ी मात्रा में शराब कंपनियों के रेपर, बोतल के ढक्कन, स्प्रिट, केमिकल और शराब फ्लेवर की बोतल बरामद की है। पुलिस ने राधाचरन के बेटे कपिल ठाकुर, बांकेबिहारी के साथ ही टांटिया निवासी कन्हैया, डडी थाना सुरीर निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि राधाचरन फौजी, जितेंद्र उर्फ राजू निवासी राल थाना वृंदावन, सुरेंद्र चौधरी गढ़ी पैठ थाना मगोर्रा, विष्णु निवासी हसनपुर थाना होडल जनपद पलवल, हरेंद्र निवासी बछगांव निवासी थाना मगोर्रा, विष्णु निवासी ब्रजवासी मिष्ठान के पास मथुरा फरार हो गए

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज नंदगांव अर्जुन राठी, दारोगा शिवकुमार शर्मा, सिपाही गजेंद्र सिंह, युवराज सिंह और रवि कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

शराब ठेकों पर होती थी सप्लाई

एसएसपी ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह नकली शराब आसपास के गांवों के साथ ही ठेकों पर भी बेचते थे। जिन ठेकों पर वह शराब बेचने की बात कर रहे हैं, वहां भी छानबीन की जा रही है। पता किया जा रहा है कि कच्चा माल कहां से मिलता था और आगे वह कहां-कहां सप्लाई करते थे। जो भी पूरे मामले में सामने आएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्नी लड़ चुकी है सभासद का चुनाव: राधाचरन फौजी की पत्नी सरोज देवी भाजपा के टिकट पर वर्ष 2017 में नगर पंचायत सभासद का चुनाव भी लड़ चुकी है। राधाचरन अपनी गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगाकर चलता था। हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा का कहना है कि राधाचरन का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। वह पार्टी का सदस्य तक नहीं हैं।

ये रहे टीम में शामिल :थाना प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह, निरीक्षक चंद्रमोहन, एसआइ, संजीव कुमार, प्रवीन कुमार नीतीश कुमार, सुनील कुमार, महिला कांस्टेबल उमा, आबकारी निरीक्षक पारुल चौधरी, आबकारी कांस्टेबल रजनीश कुमार मिश्र व लल्लन प्रसाद सिंह।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.