![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2021-2_up_police_21709383.jpg)
RGA news
लुटेरों ने कार सवार से हजारों की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया था।
शहर में क्वार्सी क्षेत्र के नगला किला के पास 25 मई को कार सवार से लूटपाट करने वाले बाइक सवार लुटेरों को इलाका पुलिस दस दिन बाद भी नहीं पकड़ सकी है। लुटेरों ने तमंचे से डरा-धमकाकर कार सवार से हजारों की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया था।
अलीगढ़,शहर में क्वार्सी क्षेत्र के नगला किला के पास 25 मई को कार सवार से लूटपाट करने वाले बाइक सवार लुटेरों को इलाका पुलिस दस दिन बाद भी नहीं पकड़ सकी है। लुटेरों ने तमंचे से डरा-धमकाकर कार सवार से हजारों की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया था। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे शहर की ओर भागकर आए थे।
यह था मामला
बन्नादेवी क्षेत्र के रामनगर निवासी रिंकी किराये पर कार चलाते हैं। रिंकी की क्वार्सी क्षेत्र के रामगढ़-पंजीपुर में रिश्तेदारी है। यहां वे एक शादी समारोह में भाग लेने आए थे। वापसी में देर रात दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने रिंकी की कार को नगला किला के पास ओवरटेक कर रुकवा लिया। फिर लुटेरों ने उनसे लूटपाट शुरू कर दी। विरोध पर मारपीट करने के साथ ही डराते व धमकाते हुए जेब में रखे 11 हजार रुपये व मोबाइल फोन को लूट लिया। रिंकी ने शोर मचाया तो लुटेरों ने तमंचे से गोली मार देने की धमकी दी और शहर की ओर भाग आए। रिंकी किसी तरह भागते हुए रामगढ़-पंजीपुर पहुंचे और रिश्तेदारों को वारदात की जानकारी दी। ग्रामीणों के अलावा इलाका पुलिस ने भागे लुटेरों को काफी तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
सर्विलांस टीम की भी मदद ली
इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल ने बताया कि पीड़ित के बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों को तलाशा जा रहा है। इसमें सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि बदमाश भागकर शहर की ओर तो नहीं आए थे इसके लिए क्वार्सी चौराहे व आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की घटना वाली रात की फुटेज खंगाली जा रही है।