पहले दिन ही ओपीडी पर मरीजों की लंबी लाइन

harshita's picture

RGA news

पहले दिन ही ओपीडी पर मरीजों की लंबी लाइन

जिला अस्पताल में 250 लोगों ने कराया इलाज सीएचसी और पीएचसी में भी रहा ऐसा ही नजारा

हाथरस : कोरोना क‌र्फ्यू के बाद शुक्रवार को जैसे ही ओपीडी की सेवाएं अनलॉक हुईं तो अस्पतालों में मरीजों की लाइन नजर आईं। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों ने चेकअप कराए और दवाएं लीं। जिला अस्पताल में लगभग 250 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इस दौरान आए मरीजों से वैक्सीन अपनाने की अपील भी की गई।

जिला अस्पताल में ओपीडी शुरू होने से पहले ही मरीज पहुंचने लगे थे। पर्चे बनवाकर मरीजों की लाइन लगवाई गई थी। जो मरीज खांसी, बुखार व सर्दी के थे, उनके लिए फीवर हेल्पडेस्क बनाई गई थी। वहां पर उनकी जांच की जा रही थी। उधर, पूर्व निर्धारित प्लान के तहत ओपीडी के लिए महिला डॉक्टर के अलावा सर्जन और हड्डी रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी लगाई गई थी। इन्हीं मरीजों को देखा जा रहा था। इसके अलावा और मरीजों को लौटना पड़ा। ऐसा इसलिए किया गया था कि भीड़ ज्यादा न हो। शारीरिक दूरी बनाते हुए कोविड की गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा था। डॉक्टर के पास मरीज एक-एक कर चेकअप किए जा रहे थे। सिकंदराराऊ क्षेत्र में 126 ने ली दव

सिकंदराराऊ : कस्बा स्थित सीएचसी के अलावा आसपास की पीएचसी में भी ओपीडी की सेवाएं शुरू हुईं। पहले दिन कम मरीज पहुंचे थे। अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। ओपीडी खुलने के दौरान मरीजों व तीमारदारों ने शारीरिक दूरी पर ध्यान दिया। ओपीडी बंद होने के कारण ग्रामीण झोलाछाप के यहां इलाज करा रहे थे। सिकंदराराऊ सीएचसी पर 87 और आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 39 मरीजों ने इलाज कराया हसायन में 40 मरीजों का उपचार

हसायन: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी चालू होने के पहले दिन 40 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराकर इलाज कराया। पहला दिन होने के कारण मरीजों की संख्या कम रही, बाद में ओपीडी में संख्या बढ़ेगी। सासनी में 62 मरीजों ने लिया उपचार

सासनी : कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में कोविड नियमों का पालन करते हुए चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान कुल 62 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मरीजों से चिकित्सकों ने कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की। भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की। सादाबाद क्षेत्र में 206 का चेकअप

सादाबाद : सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की भीड़ टूट पड़ी। पहले दिन 206 मरीजों को चिकित्सकों ने देखकर दवा वितरण की। ओपीडी प्रारंभ होने की सूचना मिलने पर सर्दी, खांसी, जुकाम बुखार से पीड़ित मरीजों की लाइन लग गई थी। बोले मरीज

काफी दिन बाद अस्पताल में इलाज कराने आए थे। ओपीडी बंद रहने के दौरान काफी दिक्कत आ रही थी। प्राइवेट इलाज महंगा पड़ रहा था।

विनोद कुमार

ओपीडी खुलने पर मैं यहां पर दिखाने आई। मेरी तबीयत कई दिन से खराब चल रही थी। प्राइवेट डॉक्टरों को भी दिखाया, मगर महंगा इलाज नहीं करा सकते।

भूरी देवी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.