संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों के बारे में

harshita's picture

RGA news

आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।

कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...

  • शहर के पोस्टपेड मीटरों को किया जाएगा प्रीपेड 

शहर में लगे स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड करने की कवायद तेज कर दी है। कोरोना संक्रमण की दर में आई तेजी को देखते हुए बीच में इसका काम रोक दिया गया था। फिलहाल शहर में 1.10 लाख स्मार्ट मीटर लगे हैं। जिसमें से 25 हजार प्रीपेड मीटर पहले से ही लगाए जा चुके हैैं। प्रीपेड मीटर में उपभोक्ता जितने रुपये का रिचार्ज कराएंगे, उतनी ही बिजली मिलेगी। शहर में 46 हजार मीटर प्रीपेड करने के लिए चुने गए हैं। इनमें से 13 हजार प्रीपेड किए जा चुके हैैं। अब 15 हजार अन्य पोस्टपेड मीटरों को जल्द ही परिवर्तित किया जाएगा। शहर में सबसे अधिक स्मार्ट मीटर किदवई नगर, बाबू पुरवा, नवाबगंज, बिजलीघर, सर्वोदयनगर आदि डिविजनों में  हैं।

  • शिक्षकों की स्मृति में रोपे गए पौधे 

कोरोना संक्रमण के चलते जिंदगी गंवाने वाले शिक्षकों की स्मृति में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पौधे रोपे गए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय में पौधे रोपे। इस दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि शिक्षकों के सामाजिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बीएसए डॉ. पवन तिवारी को निर्देशित किया कि ऐसे शिक्षक, जिनका निधन हो गया उनके पेंशन, फंड समेत अन्य देयकों का भुगतान समय से करा दें। इस दौरान संगठन के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी, डीएफओ अरविन्द यादव, प्रताप कटियार, डॉ.मनोज अवस्थी, मो शाहिद, आदित्य द्विवेदी, राहुल मिश्रा, डॉ.विपिन कौशिक आदि मौजूद रहे

  • बढ़ते प्रदूषण पर लगाना है अंकुश तो रोपिए पौधे 

बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाना है तो पौधे रोपिए। जितने अधिक से अधिक पौधे रोपे जाएंगे, उतना प्रदूषण कम होगा। शुक्रवार को यह बातें जागरण इंस्टीट््यूट ऑफ मैनेजमेंट की निदेशक डॉ. दिव्या चौधरी ने कहीं। वह विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इंस्टीट््यूट में हुए पौधारोपण कार्यक्रम पर संबोधित कर रहीं थीं। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डॉ.नवीन अरोड़ा व सहायक प्रोफेसर आनंद दीक्षित ने किया। इस मौके पर जागरण एजूकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ. जेएन गुप्ता समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

  • नेशनल के जरिए अंतरराष्ट्रीय फलक की राह आसान करेंगे खिलाड़ी 

शहर के खिलाडिय़ों को मंच उपलब्ध कराने के मकसद से इंटरनेशनल स्पोट््र्स एंड कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से वर्चुअल नेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 11 व 12 जून को प्रस्तावित इस नेशनल प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत के साथ नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, इंडोनेशिया के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट डायरेक्टर और फेडरेशन के महासचिव बाबुल वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को चार जुलाई को होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।

  • एआइटीएच को जल्द मिलेंगे नए शिक्षक, लगी मुहर 

पिछले कई महीनों से शिक्षकों की कमी जूझ रहे डॉ.आंबेडकर इंस्टीट््यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड (एआइटीएच) संस्थान को जल मिलेगी। यहां शिक्षकों के सभी रिक्त पद भरे ही जाएंगे। इसके साथ ही सहायक, तकनीकी सहायक समेत अन्य पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी। संस्थान में मार्च अंत में हुई वित्त समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने इस पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। वर्ष 1997 में बने इस संस्थान को हाल ही में शोध केंद्र का भी दर्जा मिल गया है। अब, ऐसे में शोध कार्य के लिए शिक्षकों की भर्ती की जानी है।

डिग्री के पांच व डिप्लोमा के तीन पाठ्यक्रम चल रहे: एआइटीएच में डिग्री के पांच व डिप्लोमा के तीन पाठ्यक्रम संचालित हैं। इसमें करीब 13 सौ छात्र बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैैं। जबकि, 200 छात्र डिप्लोमा में पंजीकृत हैं। मौजूदा समय में रेगुलर फैकल्टी के रूप में 14 शिक्षक और 40 शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के तौर पर कार्यरत हैं। हालांकि संस्थान में कुल 40 रेगुलर फैकल्टी के पद भरे जाने हैं।

  • जुलाई में बनेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस 

कोरोना काल में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाली भीड़ को कम करने के लिए लर्निंग लाइसेंस पर जून तक  रोक रहेगी। फिलहाल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम शुरु किया गया है। लर्निंग लाइसेंस के लिए जून के बाद स्लाट बुक होंगे। पहले से बुक किए गए स्लाट को निरस्त किया जा चुका है। लाइसेंस संबंधी अन्य कार्य 15 जून के बाद शुरू किया जाएगा आरआई अजीत गंगवार बताते हैं कि डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने, लाइसेंस नवीनीकरण करवाने के लिए 15 जून के बाद कार्य शुरु होगा। वहीं लर्निंग लाइसेंस जुलाई से बनने शुरू होंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.