संपत्ति के लालच में अपने बने कातिल, अयोध्‍या में बेटी-दामाद ने वृद्ध मां-बाप को उतारा था मौत के घाट

harshita's picture

RGA news

अयोध्‍या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में हुई वारदात का हुआ राजफाश।

हृदयराम की बेटी कमलेश और दामाद रामसिंगार की नजर उनकी संपत्ति पर थी। हालांकि हृदयराम ने पहले कुछ संपत्ति उन्हें दे दी थी लेकिन वे पूरी पर कब्जा करना चाहते थे। इसी वजह से 28 मई को ही रामसिंगार और कमलेश ने मिलकर वृद्ध दंपती की हत्या कर दी।

अयोध्या,संपत्ति के लालच में फिर एकबार अपने कातिल बन गए। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में हुई वृद्ध दंपती की हत्या किसी अपराधी नहीं बल्कि, उनके बेटी और दामाद ने की थी। शुक्रवार को एसएसपी शैलेश पांडेय ने पत्रकार वार्ता में वारदात के रहस्य से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि गत 30 मई को पूराकलंदर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी वृद्ध हृदयराम और उनकी पत्नी मालती का शव घर में पाया गया था। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। इस प्रकरण में मृतका के दामाद रामसिंगार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। छानबीन में सामने आया कि हृदयराम के पास जो भूमि थी वह उसने बेच दी थी। कुछ जमीन का सौदा तय हुआ था।

हृदयराम की बेटी कमलेश और दामाद रामसिंगार की भी नजर उनकी संपत्ति पर थी। हालांकि, हृदयराम ने पहले कुछ संपत्ति उन्हें दे दी थी, लेकिन वे पूरी पर कब्जा करना चाहते थे। इसी वजह से 28 मई को ही रामसिंगार और कमलेश ने मिलकर वृद्ध दंपती की हत्या कर दी। इसके बाद षड़यंत्र के तहत 30 मई को उनके घर पहुंचकर हत्या की सूचना पुलिस को दी। गिरफ्तार किए गए बेटी-दामाद इसी थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर मिर्जापुर निमौली के रहने वाले हैं। पूराकलंदर पुलिस के साथ एसओजी टीम को भी छानबीन में लगाया गया था। पलियागोवा गांव के पास से दोनों की गिरफ्तारी की गई।

दो माह के भीतर 15 लोगों की हत्या के पीछे रहे अपने 

जिले में अप्रैल और मई महीने में हुई 15 लोगों की हत्याओं की पीछे अपनों का ही हाथ रहा। इनायतनगर थाना क्षेत्र में भांजे ने अपने मामा व उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। इसके अतिरिक्त कोतवाली नगर, गोसाईंगंज, मवई, रौनाही आदि थाना क्षेत्रों में शक और लालच में अपनों ने अपनों का गला रेतने में संकोच नहीं किया।

25 हजार का ईनामियां गिरफ्तार

लूट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश कुमारगंज थाना क्षेत्र के अकमा का रहने वाला रमेश कुमार है। वह इनायतनगर थाना से लूट के एक मामले में वांछित चल रहा था। कोतवाल नगर नितीश श्रीवास्तव और उनकी टीम ने स्टेशन रोड से रमेश की गिरफ्तारी की। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.