
RGANews
बिथरीचैनपुर पुलिस ने फरीदपुर के जेड गांव निवासी जरदोजी कारीगर सलीम को 85 लाख रुपये कीमत की 820 ग्राम स्मैक के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के पास से गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी भाग गया। सलीम तीन दिन पहले ही दिल्ली से गांव आया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह स्मैक बरेली में एक पार्टी को देने जा रहा था। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
बिथरीचैनपुर के एसओ गोविंद सिंह पुलिस टीम के साथ ट्रांसपोर्टनगर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो लोगों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश। पुलिस ने दौड़ाकर उनमें से एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग गया। तलाशी में उसके पास से 820 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ में उसने बताया कि वह जेड गांव का रहने वाला सलीम है। दिल्ली में जरी जरदोजी का काम करता है। तीन दिन पहले ही गांव आया था। सलीम ने बताया कि उसे अरुण नाम के व्यक्ति ने पैकेट देकर बरेली में एक व्यक्ति को देने के लिए कहा था। इसके बदले उसे 10 हजार रुपये मिलने थे।