लखनऊ में 51 परिवारों ने चस्पा किया मकान बेचने का पोस्टर, जान‍िए कालाकांकर में क्‍यों मचा है हंगामा

harshita's picture

RGA news

नगर आयुक्त ने मौके का किया मुआयना, पीएसी मुस्तैद।

कालाकांकर कालोनी में रहने वाले सैकड़ों परिवार के दो गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल कालोनी में 51 मकानों में यह मकान बिकाऊ है इच्छुक लोग संपर्क करें का पोस्टर चस्पा किया गया जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए।

लखनऊ कालाकांकर कालोनी में नाले पर सैकड़ों घर बन गए। सालों से लोग रह रहे हैं। खास बात यह है कि अवैध रूप से रहने वाले लोग बकायदा हाउस टैक्स, बिजली व पानी का बिल भी दे रहे हैं। यही नहीं, लोगों के आधार कार्ड और मतदाता पहचानपत्र भी बन चुके हैं। स्थानीय लोगों ने जब विरोध किया तो शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए। छानबीन शुरू हुई तो परत-दर-परत नाले पर कब्जे की कहानी खुलकर सामने आने लगी। अब सवाल यह है कि नाले पर अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन है?

कालाकांकर कालोनी में रहने वाले सैकड़ों परिवार के दो गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल कालोनी में 51 मकानों में 'यह मकान बिकाऊ है इच्छुक लोग संपर्क करें' का पोस्टर चस्पा किया गया, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए। पोस्टर लगाने वाले परिवारों का आरोप है कि नाले के ऊपर घर बनाकर रहने वाले लोग अराजकता फैला रहे हैं। महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं और शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं

आखिर क्यों नहीं लगी भनक

नाले पर अवैध निर्माण कर लोग रहने लगे और नगर निगम व प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोनों पक्षों में कई साल से विवाद चल रहा है, लेकिन शुक्रवार को टकराव की स्थिति देखने को मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त वहां पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि अभी तक लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय नहीं की जा सकी है

कालोनी में रहने वाले रवि गुप्ता का आरोप है कि कई बार लिखित शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस और नगर निगम की शह पर दूसरा पक्ष मनमानी कर रहा है और झगड़ा करने पर उतारू है। परेशान होकर कालोनी के 51 परिवार घर बेचकर यहां से जाने पर मजबूर हैं। इन परिवारों में तरुण गुप्ता, मयंक श्रीवास्तव, जय अरोरा, वैभव शुक्ला, योगेश श्रीवास्तव, राम कृपाल सि‍ंह और राम नरेश शर्मा समेत अन्य शामिल हैं।

बदले की भावना से विरोध :

नाला नम्बर पांच पर निर्माण कर रहने वाले दूसरे पक्ष के अजय कुमार सोनी का कहना है कि लगभग 40 साल से करीब 150 परिवार नाले पर मकान बनाकर रह रहे हैं। कालोनी में रहने वाले लोगों के यहां हमारे घर की महिलाओं ने काम करने से मना कर दिया, जिसके बाद बदले की भावना से उन लोगों का विरोध किया जा रहा है।

पलिस ने कराया शांत :

हंगामा बढऩे पर महानगर इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को शांत कराया। इस बीच घर बेचने का पोस्टर लगाने वाले परिवार के लोगों ने पूर्व सभासद श्याम लाल वाल्मीकि पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। शुक्रवार को पूरे दिन वहां गहमागहमी का माहौल रहा।

नगर आयुक्त बोले, नोटिस दिया गया

नगर आयुक्त ने कहा कि नाले पर निर्माण कर लोग रह रहे हैं। सभी लोगों को नोटिस जारी किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी तैनात है। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम आपसी समन्वय बनाकर आगे की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।  

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.