ब्लैक फंगस के 97 मरीज भर्ती, 14 डिस्चार्ज, इन बातों का रखें ध्‍यान

harshita's picture

RGA news

मेरठ मेडिकल कालेज में में अब तक 157 मरीजों का इलाज हो चुका है।

मेरठ मेडिकल कालेज के ब्लैक फंगस वार्ड के इंचार्ज डा. वीपी सिंह ने बताया कि दर्जनभर मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। कल्चर में सभी में फंगस की पुष्टि हुई है। मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में एंफोटेरिसिन इंजेक्शन और पोसोकोनोलाजोल उपलब्ध है। बीमारी खतरनाक है।

मेरठ, ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में हल्की सी कमी आई है। शुक्रवार को मेडिकल कालेज में पिछले कई दिनों के मुकाबले कम मरीज पहुंचे, जबकि 14 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मेडिकल कालेज में अब तक 157 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 97 अभी भर्ती हैं। वहीं 40 से ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका हैै

खतरनाक बीमारी

मेडिकल कालेज के ब्लैक फंगस वार्ड के इंचार्ज डा. वीपी सिंह ने बताया कि दर्जनभर मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। कल्चर में सभी में फंगस की पुष्टि हुई है। मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में एंफोटेरिसिन इंजेक्शन और पोसोकोनोलाजोल उपलब्ध है, जबकि जरूरत पड़ने पर आपरेशन भी किया जा रहा है। आनंद अस्पताल में बीस से ज्यादा मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। डा. पुनीत भार्गव ने बताया कि यह खतरनाक बीमारी है। दवाओं से काबू न आने पर फंगस को आपरेशन कर निकाला गया। कई मरीजों की आंख तक निकालनी पड़ जाती है। अगर यह फंगस दिमाग में पहुंच जाए तो 70 फीसद की मौत हो जाती है।

ये रखें ध्यान

- कोरोना मरीज ठीक होने के बाद नियमित रूप से शुगर की जांच कराएं। किसी भी हाल में यह 150 से ज्यादा न हो।

- धूल और मिट्टी से बचाव करें। बिना परामर्श दवाएं न लें।

- नाक, मुंह या जबड़े में दर्द हो तो तत्काल डाक्टर से मिलें।

- किसी भी बीमारी में स्टेरायड खा रहे हों तो अब डाक्टर से संपर्क कर लें।

- आइसीयू में बेवजह देर तक भर्ती न रहें। आक्सीजन पाइलाइन की खासतौर पर सफाई रखें।

सूरजकुंड में 10 शवों का अंतिम संस्कार

शुक्रवार को सूरजकुंड श्मशानघाट पर कुल 10 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें दो शव कोरोना संक्रमित रहे। जबकि आठ शव नान कोविड के रहे। गंगा मोटर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी शवों को अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत कराया गया है। बाले मियां कब्रिस्तान में नौ शव दफनाए नौचंदी स्थित हजरत बाले मियां कब्रिस्तान में शुक्रवार को कुल नौ शव दफनाए गए। यह जानकारी कब्रिस्तान के प्रबंधक मुफ्ती मोहम्मद अशरफ ने दी।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.