![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2021-old_age_woman_in_meerut_21709588.jpg)
RGA न्यूज़
मोहल्ले वालों ने बीमार वृद्धा मेडिकल कालेज में कराया था भर्ती।
मेरठ में कोरोना काल में संवेदनहीनता की एक से बढ़कर एक शर्मनाक घटनाएं सामने आ रही हैं। स्कूटी सवार दो युवक बीमार वृद्धा को सड़क पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उन्हें घर पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। पुलिस ने उन्हें वृद्धाश्रम भिजवाया।
मेरठ, कोरोना काल में संवेदनहीनता की एक से बढ़कर एक शर्मनाक घटनाएं सामने आ रही हैं। स्कूटी सवार दो युवक बीमार वृद्धा को सड़क पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उन्हें घर पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। पुलिस ने फिलहाल उन्हें गंगानगर स्थित वृद्धाश्रम में छोड़ दिया है। शुक्रवार शाम स्कूटी सवार दो युवक एक वृद्धा को लेकर विवि रोड पर पहुंचे और जज कंपाउंड के सामने सड़क पर छोड़कर चले गए। लोगों ने वृद्धा से उनका पता-ठिकाना जानना चाहा लेकिन वह कुछ नहीं बता सकीं। वहां से गुजर रहे नवीन चौधरी ने पुलिस को सूचना दी
बेटियां विदेश में
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी वृद्धा से उनका पता और स्वजन के बारे में जानने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बाद में पुलिस ने अपने प्रयासों से उनके घर का पता लगाया। पुलिस प्रभात नगर में वृद्धा के घर पहुंची तो पता चला कि यहां वह किराये के मकान में अकेली रहती हैं और पति की पेंशन के सहारे जीवन काट रही हैं। वुद्धा की दो बेटियां भी हैं, जो विदेश में रहती हैं। पड़ोसियों ने बताया कि कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने पर वृद्धा को पड़ोसियों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। उन्हें सड़क पर छोड़कर जाने वाले युवकों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।