![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2021-wine_21709567.jpg)
RGA न्यूज़
हल्दूचौङ गौला गेट पर जग्गी हल्दूचौड़ निवासी हेम चन्द्र बजेठा को 16 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
बिन्दुखत्ता व हल्दूचौड़ क्षेत्र में चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 110 पाउच कच्ची शराब की बरामद की है। पुलिस ने चारों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
लालकुआं : कोतवाली पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों ने बिन्दुखत्ता व हल्दूचौड़ क्षेत्र में चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 110 पाउच कच्ची शराब की बरामद की है। पुलिस ने चारों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
कोतवाल संजय कुमार के निर्देश पर शनिवार को कोतवाली व हल्दूचौड़ चौकी पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया। जिनका नेतृत्व बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल, हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज अजेंद्र प्रसाद व हल्दूचौड़ चौकी के उपनिरीक्षक कमित जोशी द्वारा किया गया। तीनों टीमों द्वारा बिन्दुखत्ता क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान उप निरीक्षक कमित जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेरीपड़ाव धर्मकाटे के आगे गौला नदी को जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे झाड़ियों की आड़ में बैठकर मजदूरों को कच्ची शराब बेच रहे खड़कपुर मोटाहल्दू निवासी भुवन आर्य को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसके पास से 15 पाउच कच्ची शराब भी बरामद की गई। जिसके बाद उक्त टीम ने हल्दूचौङ गौला गेट पर जग्गी हल्दूचौड़ निवासी हेम चन्द्र बजेठा को 16 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इसके अलावा हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्दुचौड़ गौला गेट में जग्गी हल्दूचौड़ निवासी भुपेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू 22 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इधर बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल के नेतृत्व में नर्सरी तिवारीनगर प्रथम में मुर्गे की दुकान की आड़ में कच्ची शराब बेच रहे अमित टम्टा को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसके पास से 56 पाउच अवैध कच्ची शराब शराब के बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।