![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2021-smack_smuggler_araria_21709681.jpg)
RGA न्यूज़
पुलिस पर हमला के दौरान मौजूद ग्रामीण।
अररिया में एक स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार कर ला रही सिमराहा पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस की गिरफ्तर से मो. गुड्डू को छुड़ा लिया।
रेणुग्राम (अररिया)। सिमराहा थाना क्षेत्र के पूरवारी झिरवा गांव में एक स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार कर ला रही सिमराहा पुलिस टीम पर हमला कर पकड़े गए स्मैक कारोबारी मो. गुड्डू को ग्रामीणों ने जोर जबरन छुड़ा लिया। इस दौरान ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिस पदाधिकारी घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल ले जाया गया है। घायलाें में एसआइ गोपाल जी सिंह, एएसआइ शिवबचन दास, गोरेलाल शामिल है।
सूचना पर फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह, अररिया एसडीपीओ पुस्कर सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह रानीगंज थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार सहित फारबिसगंज से दंगा पार्टी बल के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल पहुंची तथा छापेमारी कर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया हैै। इस दौरान पुलिस ने स्मैक कारोबारी तस्कर मो. गुड्डू की एक कार व एक स्कूटी को जब्त किया। घटना के संदर्भ में सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मैक कारोबारी मो. गुड्डू रानीगंज थाना में वांटेड है जिसे गुप्त सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस द्वारा झिरवा में स्मैक कारोबारी मो. मुशा के दरवाजे से पकड़ा।
इस दौरान आरोपित के स्वजनों सहित मो. मूशा के स्वजन तथा पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो. जाहिद जो स्मैक कारोबारी के करीबी है सहित असामाजिक तत्वों व काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुष का जमावड़ा कर पुलिस बल पर हमला कर आरोपित को छुड़ा ले गए। इस दौरान तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए तथा वह भी बाल बाल बचे। थानाध्ययक्ष ने बताया कि असामाजिक तत्वों को चिंहित कर प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है।
सिमराहा पुलिस एक सप्ताह में दूसरी बार हुई हमला
अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई सिमराहा पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों व ग्रामीणों द्वारा हमला करने की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले एक सप्ताह पूर्व बोकड़ा पंचायत के थारिया बकिया गांव में दो पक्षों के बीच हुए जमीन विवाद मामले में मिले आवेदन पर जांच को गई पुलिस पर दुसरे पक्ष के हेयूल तथा उनके स्वजनों व असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया गया था जिसमें सिमराहा थाना के एएसआई अनिल सिंह पर हमला कर दिया गया इस दौरान उनकी अंगुली टूट गईं थी। ताजा मामला पुरवारी झिरवा गांव का है जहां रामीगंज थाना में बांटेड स्मैक करोबारी मो. गुड्डू को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार करने गईं सिमराहा पुलिस पर हमले की है। इस घटना में जहां असामाजिक तत्त्वों की भीड़ जिसमें महिला भी शामिल थी ने जहां पुलिस पर हमला बोल गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया। वही इस दौरान तीन पुलिस कर्मी चोटिल भी हो गए।थानाध्यक्ष साजिद आलम की माने तो वे इस घटना में जख्मी होने से बाल बाल बच गए। इस तरह की घटना से आसपास के लोग काफी दुखी है तथा लोगों का कहना है कि इस तरह के घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी कारवाई हो। जिससे इस तरह की घटना की पूर्णावृति नहीं हो सके।