बारात में सबसे सामने विवाह मंच पर दूल्‍हे पर फेंक दिया था तेजाब, चढ़ा पुलिस के हत्‍थे

harshita's picture

RGA न्यूज़

लखीसराय में दूल्‍हा पर तेजाब पर हमला किया।

24 मई 2021 को ककरौरी गांव में सिंघेश्वर बिंद की पुत्री की शादी के लिए शेखपुरा जिले के भदौस गांव के नरेश केवट अपने पुत्र विपिन कुमार की बारात लेकर आए थे। इसी दौरान दूल्‍हा पर एक युवक ने तेजाब फेंक दिया था

 हलसी (लखीसराय)। हलसी थाना की पुलिस गुरुवार की रात में शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के कोयरीबीघा गांव से दूल्हे पर तेजाब फेंकने के मामले के आरोपित मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि 24 मई 2021 को थाना क्षेत्र के ककरौरी गांव में सिंघेश्वर बिंद की पुत्री की शादी के लिए शेखपुरा जिले के भदौस गांव के नरेश केवट अपने पुत्र विपिन कुमार की बारात लेकर आए थे। बारात में आए लोगों का स्वागत किया जा रहा था। इसी दौरान गांव के बुधन बिंद के पुत्र मिथुन कुमार ने घात लगाकर दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया। इससे दूल्हा विपिन कुमार जख्मी हो गया। घटना के बाद दूल्हा को लेकर बारात वापस लौट गई। दूसरे दिन लड़की एवं लड़के पक्ष के प्रबुद्ध लोगों की पहल पर शादी की रस्म पूरी की गई। इससे पहले थानाध्यक्ष ने जख्मी दूल्हा के बयान पर मिथुन के विरुद्ध केस दर्ज किया। मिथुन घटना के बाद फरार हो गया। आरोपित अपने बहनोई के यहां छिपा हुआ था। गुरुवार की रात में मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। छापामारी में थानाध्यक्ष के अलावा केस के जांच अधिकारी बृजलाल प्रसाद एवं पुलिस बल शामिल थे।

पुलिस पर पथराव व फायरिंग मामले का आरोपित गिरफ्तार

चानन थाना की पुलिस न पुलिस पर पथराव एवं गोलीबारी किए जाने के मामले में फरार चल रहे महुलिया गांव निवासी गुरुचरण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 18 मई को चानन थाना क्षेत्र के किऊल नदी स्थित रमलबीघा गांव के बगीचा बालू घाट पर अवैध बालू खनन रोकने गई चानन पुलिस पर पथराव एवं गोलीबारी की घटना को बालू तस्करों ने अंजाम दिया था। इस मामले के आरोपित महुलिया गांव निवासी गुरुचरण यादव को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम धनबह-गोपालपुर मुख्य सड़क पर भंडार गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बालू तस्कर गुरुचरण यादव पर किऊल नदी से अवैध बालू खनन करने एवं बालू लोड जब्त ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव एवं गोलीबारी का केस दर्ज है। उसे गिरफ्तार करके शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उक्त केस में 18 बालू तस्कर व मजदूरों एवं 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा किया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.