![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_20210605_151731.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली थाना शाही_ कस्बा शाही की पुलिस चौकी दुनका पर तैनात सिपाही दीपक सिंह ने एक ग्रामीण किसान को डरा धमका कर उसकी जेब से रुपए निकाल लिए मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद एडीजी ने मामले की जांच मीरगंज सीओ को सौंपी, थाना शाही के गांव डूंगरपुर निवासी निवासी गेंदन लाल ने मुख्यमंत्री से शिकायत में कहा था कि 6 छह अप्रैल को वह अपनी भतीजी रेनू की शादी का सामान खरीदने दुनका जा रहे थे रास्ते में दुनका चौकी के सिपाही दीपक सिंह ने उन्हें रोक लिया और जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर चौकी ले गया चौकी पर उसने उसकी जेब में रखें 19 हजार 800 रुपएे और उसका आधार कार्ड निकाल लिया और कहने लगा इतने रुपए तुम्हारे पास कहां से आए इसकी जांच की जाएगी इसके बाद गेंदन लाल कैई बार अपने रुपएे लेने चौकी पर गया लेकिन सिपाही दीपक सिंह ने रुपएे नहीं लौटाए शुक्रवार को गेंदन लाल ने मुख्यमंत्री से की गई शिकायत एडीजी को ट्वीट की गई तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए इसके बाद मामले की जांच मीरगंज सीओ सुनील कुमार राय सौंप दी गई है,