RGA न्यूज: श्रीहरमिलाप शिव  मंदिर में कथा का आरंभ

Raj Bahadur's picture

बरेली RGA न्यूज: 
 नवरात्रि के पावन अवसर पर शिव शक्ति मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन पठानकोट के सुप्रसिद्ध कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री जी ने अपनी व्यासपीठ से समस्त श्रोताओं को भागवत महत्व पर कथा सुनाई कहा कि भागवत कथा का स्नान करना जीवन को सुगम बनाती है भगवत केवल कथा ही नहीं अपितु मानव जीवन के परमानंद का सरल और सरस साधन है जिसके श्रवण और चिंतन मात्र से भगवान श्रीहरि के श्री चरणों में प्रेम लक्षण भक्ति प्रकट होती है कथा उपरांत भजन में भक्त भाव-विभोर हो गए आज के यजमान अवधेश साहनी श्रीमती तरुण साहनी तथा कथा में सहयोग श्री राम सेठी डॉ बलराम अरोड़ा सुशील अरोड़ा आर के त्रिवेदी अंशु जगदीश भाटिया ने बताया कि कथा 24 मार्च तक 7:30 बजे से हरि इच्छा तक चलेगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.