शशि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा
विश्व पर्यावरण दिवस व मुख्यमंत्री योगी जी के जन्मदिवस पर किया गया पौधारोपण कार्यकम।
अमित मिश्रा।
बरेली। आज विश्व पर्यावरण दिवस है और माननीय मुख्यमंत्री योगी जी का भी जन्म दिवस है इसी उपलक्ष में हमारी संस्था शशि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जनकपुरी में ट्यूबवेल वाले पार्क में जाकर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर कैबिनेट श्रम एवं रोजगार मंत्री आदरणीय संतोष गंगवार जी , भाजपा सम्राट गुलशन आनंद जी आरेन्द्अरोरा कुक्की सभासद जीका सानिध्य प्राप्त हुआ।साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि पर्यावरण दिवस केवल एक ही दिन नहीं है यह हमेशा चलने वाला दिन है कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी का खामियाजा हम सभी लोग भुगत चुके हैं प्रकृति से जब-जब खिलवाड़ हुआ है तब तब समस्याएं उत्पन्न हुई हैं इसी मुहिम को छेड़ते हुए हमने सभी से यही गुजारिश की है कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाए इसके साथ ही आज हमने बच्चों को टॉफी बिस्किट चॉकलेट फल जूस आदि का वितरण भी किया और माननीय योगी जी के जन्म दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस मौके पर संस्था अध्यक्ष राशि पाराशरी सिंपल मेहंदी रत्ता शिखा अग्रवाल अनीता शर्मा निधि शर्मा रंजना सहानी शालिनी सौरव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शशि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस व मुख्यमंत्री योगी जी के जन्मदिवस पर किया गया पौधारोपण कार्यकम
Jun
05
2021
By Amit
News Category:
Place: