कोरोना संक्रमितों के इलाज के बाद, अब नेमिनाथ में बनाया गया पोस्‍ट कोविड केयर सेंटर

harshita's picture

RGA news

नेमिनाथ मेडिकल कॉलेज को अब पोस्‍ट कोविड केयर सेंटर में तब्‍दील कर दिया गया है।

नेमिनाथ मेडिकल कालेज में शुरू होगा पोस्ट कोविड केयर सेंटर। शनिवार को मेयर नवीन जैन ने किया उद्घाटन। होम्योपैथी व आयुर्वेद से किया जाएगा उपचार। आगरा की सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय संस्‍था क्षेत्र बजाजा इस कार्य में भी करेगी सहयोग।

आगरा,नेमिनाथ होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, कुबेरपुर में शनिवार को पोस्ट कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन हुआ। क्षेत्र बजाजा कमेटी और नेमिनाथ मेडिकल कालेज द्वारा शुरू किए जा रहे सेंटर में पोस्ट कोविड की समस्याओं से जूझ रहे लोगों का उपचार किया जाएगा।

मेयर नवीन जैन ने सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि नेमिनाथ मेडिकल कालेज ने महामारी में सेवा धर्म का पालन किया और उपचार को व्यापार नहीं बनाया। लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की जो प्रशंसनीय है। कालेज प्राचार्य डा. प्रदीप गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में कालेज में कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का उपचार भी किया जा रहा है। पोस्ट कोविड सेंटर में होम्योपैथी के साथ आयुर्वेद से उपचार किया जाएगा। कालेज में कोरोना संक्रमण को रोकने वाली दवा का निश्शुल्क वितरण किया जा रहा है। क्षेत्र बजाजा कमेटी के वरिष्ठ अध्यक्ष सुनील विकल ने कहा कि पोस्ट कोविड सेंटर सात जून से शुरू होगा। इसमें सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक योग, पंचकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, लाफ्टर थेरेपी से इलाज किया जाएगा। भोजन व स्वल्पाहार मरीजों को दिया जाएगा। पांच दिन के कोर्स का शुल्क 1500 से 2500 रुपये प्रतिदिन तक है। कालेज में पूर्व में आइसोलेशन सेंटर बनाकर 296 संक्रमितों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया था। अनिल जिंदल, राजीव अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, राकेश कुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विष्णु चौधरी, रिषी मित्तल, राकेश गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल, उत्कर्ष, विष्णु जैन, नंदकिशोर गाेयल मौजूद रहे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.