ठेकों पर मिलावटी शराब की सप्लाई, विभाग ने साधी थी चुप्पी

harshita's picture

RGA news

ठेकों पर मिलावटी शराब की सप्लाई, विभाग ने साधी थी चुप्पी

ठेकों की नियमित पड़ताल होती तो काफी पहले हो जाता पर्दाफाशपुलिस कर्मियों पर कार्रवाई लेकिन आबकारी विभाग के जिम्मेदार 

 मथुरा: बरसाना में बरामद मिलावटी शराब के जखीरे ने पुलिस की कार्यशैली पर तो सवाल खड़े ही कर दिए हैं, लेकिन आबकारी विभाग भी सवालों के घेरे में आ गया है। वर्षों से मिलावटी शराब की आपूर्ति ठेके पर की जा रही थी, लेकिन आबकारी विभाग आज तक पता नहीं लगा सका। यदि विभाग के जिम्मेदार सक्रिय होते तो पहले ही इसका पर्दाफाश हो जाता।

बरसाना में राधाचरन फौजी के शराब के ठेके हैं। केमिकल से तैयार माल की आपूर्ति वह आसपास के गांवों और शराब के ठेकों पर करता था। पुलिस की पूछताछ में राधाचरन के गिरफ्तार बेटों ने इस बात की पुष्टि भी की। पुलिस अब शराब ठेकों पर ताबड़तोड़ छापे मार रही है। दरअसल, नकली शराब बिक्री रोकने के लिए सरकार ने शराब की बोतल पर बार कोड की व्यवस्था की है। बोतल पर बारकोड सही है या नहीं ये जांचने के लिए आबकारी विभाग के जिम्मेदारों के पास एप होता है। जाहिर है जब राधाचरन शराब की आपूर्ति ठेकों पर करता था, तो वहां से बिक्री भी होती होगी। लेकिन आज तक आबकारी विभाग इसे पकड़ नहीं सका। यहां एक बात ये भी महत्वपूर्ण है कि अलीगढ़ में शराब कांड के बाद शासन के निर्देश पर पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब ठेकों पर छापेमारी की थी, तब कहीं स्टाक रजिस्टर अधूरे मिले तो कहीं गायब मिले। जबकि नियमित विभाग की ओर से स्टाक रजिस्टर चेक किए जाने की व्यवस्था है। लेकिन रजिस्टर में गड़बड़ी ने इस ओर इशारा किया कि लंबे समय से शराब ठेकों की ठीक से जांच नहीं हुई। बरसाना में मिलावटी शराब का जखीरा पकड़े जाने पर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने दो दारोगा और तीन सिपाही निलंबित कर दिए। लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी इसमें अपने विभाग की लापरवाही नहीं मानते। आबकारी विभाग के जिम्मेदारों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह कहते हैं कि शराब के ठेकों पर नकली शराब नहीं मिली,इसलिए विभाग के जिम्मेदारों का दोष सामने नहीं आया

नकली शराब के सौदागरों से खूब थी पुलिस की यारी

मथुरा: बरसाना में जिस राधाचरन फौजी के घर से नकली शराब का जखीरा मिला, उसके बेटों से बरसाना पुलिस की खूब यारी थी। पुलिसकर्मी राधाचरन के बेटों के साथ रात-दिन घूमते थे। याराना ऐसा था कि राधाचरन का बेटा कपिल पुलिसकर्मियों की वर्दी तक पहन लेता था। वर्दी पहने कपिल की इंटरनेट मीडिया पर फोटो भी खूब वायरल हो रही है। एसएसपी ने लापरवाही में जिस सिपाही युवराज सिंह को निलंबित किया है, उसकी कपिल के साथ सेल्फी लेते फोटो भी वायरल हो रही है। विभाग का कहना है कि युवराज की कार भी कपिल अपने काम में इस्तेमाल करता था। पुलिसकर्मियों से शराब के सौदागरों की दोस्ती उजागर होने के बाद विभाग में खलबली मच गई है। एसपी देहात श्रीश्चंद्र ने बताया कि पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उनकी हर भूमिका की जांच की जा रही है। उनके मोबाइल की काल डिटेल भी खंगाली जा रही है। यदि उनकी आरोपितों के साथ मिलीभगत सामने आई तो कार्रवाई होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.