शराब माफिया के साथ राशन व भू माफिया भी आए प्रशासन की रडार पर 

harshita's picture

RGA news

जिले में अब कुल घोषित माफिया की संख्या 34 हो गई है।

शराब माफिया के साथ ही अब राशन व भू माफिया भी प्रशासन की रडार पर आ गए हैं। प्रशासन ने पुलिस से अब इन माफिया की सूची पर अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। जिले में अब कुल घोषित माफिया की संख्या 34 हो गई है।

अलीगढ़़, शराब माफिया के साथ ही अब राशन व भू माफिया भी प्रशासन की रडार पर आ गए हैं। प्रशासन ने पुलिस से अब इन माफिया की सूची पर अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। जिले में अब कुल घोषित माफिया की संख्या 34 हो गई है। इनमें 13 भू माफिया, 10 राशन व 11 शराब माफिया शामिल हैं। प्रशासन ने पुलिस से पूछा है कि माफिया के खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों की क्या प्रगति है। इनके खिलाफ दर्ज मामलों में चार्जशीट दाखिल हुई है अथवा नहीं। केस न्यायालय तक पहुंचा अथवा नहीं पहुंचा है। सभी मामलों की विस्तृत रिपोर्ट क्या है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही प्रशासन इनके खिलाफ अागे की कार्रवाई करेगा। डीएम ने इसके लिए पुलिस को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

माफिया के खिलाफ नहीं हो पाती कार्रवाई 

 सूबे में 2017 में सीएम याेगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालते ही सभी विभाग में काले धंधों में लगे लोगों को भूमाफिया घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में भू, राशन व शराब माफिया घोषित किए, लेकिन माफिया शब्द नाम कर रहा गया है। अधिकतर माफिया पुलिस की गिरफ्त से खुले छूट रहे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की मेहरबानी के चलते इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती हैं। इसके चलते माफिया इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी धंधों में लगे रहते हैं।

यह हैं जिले के घोषित भूमाफिया

-शंकर लाल निवासी बरौला जाफराबाद

-राकेश कुमार निवासी बरौला जाफराबाद

-अली हसल निवासी पिलखना अकराबाद

-बुद्व रंजन सिंह निवासी दुर्गाबाड़ी

-चौ. हीरालाल निवार्सी सूर्य सरोवर अलीगढ़

-फजल हुसैन निवासी सरायपीर वक्श

-अमानुल्ला निवासी एहसान पाड़ा शहर

-खजान निवासी एलमपुर

-ऋषिपाल सिंह हामिदपुर

-राधेलाल शर्मा निवासी गंगा नगर कालोनी

-साबिर अली निवासी एकता नगर

-चमन निवासी टप्पल

-निराले खां निवासी टप्पल

यह हैं जिले में घोषित शराब माफिया

-अनिल चौधरी निवासी धारा की गढ़ी लोधा

-सुधीर चौधरी निवासी धारा की गढ़ी लोधा

-ऋषि शर्मा निवासी जवां थाना जवां

-मुनीश शर्मा निवासी कस्बा जवां थाना जवां

-विपिन यादव निवासी इंद्रपुर मैनुपरी

-शिवकुमार यादव निवासी निवासी हयान हाथरस

-दिलीप उर्फ छोटू निवासी गोदई, फिरोजाबाद

-तरूण निवासी गोमती नगर, नगला मसानी, देहली गेट

-दाऊदयाल निवासी धनीपुर मंडी, गांधीपार्क

-अनिल कुमार निवासी गांधी मोहल्ला, फरीदाबाद

-ललित कुमार निवासी मो. नाईयायान, विजयगढ़

यह हैं जिले में घाेषित राशन माफिया

-शिव कुमार निवासी कमालपुर गांधीपार्क

-सचिन, विकास लोक कालोनी गांधीपार्क

-गजेंद्र पाल निवासी केशव बिहार धनीपुर

-सुमित कुमार निवासी केशव बिहार धनीपुर

-राजेश कुमार निवासी कमालपुर गांधीपार्क

-प्रमोद निवासी विकास लोक कालोनी गांधीपार्क

-हरिओम निवासी श्यामनगर अलीगढ़

-पंकज वार्ष्णेय निवासी किशन बिहार कालोनी बन्ना देवी

-बश उर्फ हरवंश निवासी ग्राम तेहरा सहाराकलां

-बबलू सिंह निवासी मोहकमपुर इगलास

प्रशासन माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बेहद गंभीर है। पुलिस से जिले के सभी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद प्रशासनिक स्तर से आगे की कार्रवाई होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.