आज से बिना मास्क के नहीं मिलेगा सामान, दो शिफ्टों में खुलेंगे बाजार

harshita's picture

RGA news

अब बाजारों में बिना मास्क कोई सामान नहीं मिलेगा।

कोरोना संक्रमण पर लगे अंकुश को बनाए रखने के लिए प्रशासन अब नए निर्णय ले रहा है। अब बाजारों में बिना मास्क कोई सामान नहीं मिलेगा। इसके लिए डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। दुकानदारों से अपील की है कि बिना मास्क किसी को कोई सामान न दें।

अलीगढ़, कोरोना संक्रमण पर लगे अंकुश को बनाए रखने के लिए प्रशासन अब नए निर्णय ले रहा है। अब बाजारों में बिना मास्क कोई सामान नहीं मिलेगा। इसके लिए डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। दुकानदारों से अपील की है कि बिना मास्क किसी को कोई सामान न दें। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह सबसे प्रभावी है। इसके साथ ही साप्ताहिक बंदी के दो दिनों में दूध, किराना व फल की बिक्री के लिए भी समय परिर्वतन कर दिया गया है। अब शनिवार और रविवार को बाजार सुबह सात से 11 व शाम को चार से सात बजे के बीच खुलेगा। 

भीड़-भाड़ न हो इसका विषेश ध्यान रखा जाना जाए

शनिवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में काेरोना की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की प्रगति बढ़ाने के लिए समस्त एसडीएम अपने स्तर से संबंधित चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक करें। इस काम में प्रधानों को सक्रिय कर व्यापक मात्रा में प्रचार-प्रसार किया जाए। डीएम ने कहा कि, दुकानों पर किसी भी स्थिति में भीड़-भाड़ न हो इसका विषेश ध्यान रखा जाना जाए। इधर, शराब प्रकरण को लेकर गठित कमेटी को सक्रियता से कार्य करते हुए सख्त कार्रवाई करे। श्रम विभाग के अफसर भट्टों पर स्वयं पहुंचकर जांच करते हुए जांच आख्या प्रतिदिन दें। इस मौके पर सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी राकेश मालपाणि समेत अन्य मौजूद रहे। 

नियमों का हुआ उल्लंघन, दुकानों पर दिखी भीड़-भाड़ 

शनिवार को साप्ताहिक बंदी का पहला था। ऐसे में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद था। आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई थी। इसके साथ ही फल, सब्जी व दूध की बिक्री को भी छूट दी गई, लेकिन पहले दिन ही जमकर नियमों का उल्लंघन हुआ। बिना मास्क ही दुकानों पर भीड़-भाड़ दिखाई दी। जमकर शारीरिक दूरी का उल्लंघन हुआ। इसके साथ ही बाजारों में लोग वेबजह घूमते दिखे। हालांकि, कुछ जगह पुलिस ने सख्ती भी दिखाई। अब रविवार को भी बंदी रहेगी। सोमवार सुबह आठ बजे से बाजार खुलेगा

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.