एक लाख के इनामी महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार को वकीलों के जरिए पकड़ेगी एसटीएफ

harshita's picture

RGA news

निलंबित आइपीएस मणिलाल पाटीदार फरार है। उसे पकडऩे के लिए एसटीएफ लगातार प्रयासरत है।

एक लाख के इनामी महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान में छापेमारी कर रही एसटीएफ टीम ने जब अभियुक्त के घरवालों से पूछताछ की कुछ सुराग मिले। इसी दौरान जिस नंबर से उसने फोन किया था उसे हासिल किया गया।

प्रयागराज,काफी समय से फरार चल रहे निलंबित आइपीएस की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और एसटीएफ हर जतन कर रही है। अब एसटीएफ की टीम आइपीएस मणिलाल पाटीदार के करीबी वकीलों के जरिए उसकी घेराबंदी करने में जुट गई है। तलाश में लगी टीम का मानना है कि मणिलाल अक्सर कानूनी मदद के लिए वकीलों के संपर्क में रहता था। ऐसे में वह कहां और किस हाल में है। इसकी जानकारी अधिवक्ताओं को हो सकती है। लिहाजा उसे पकडऩे के लिए अब वकीलों की मदद लेने की तैयारी है।

निलबित आइपीएस पाटीदार को तलाश रही एसटीएफ

एक लाख के इनामी महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान में छापेमारी कर रही एसटीएफ टीम ने जब अभियुक्त के घरवालों से पूछताछ की कुछ सुराग मिले। इसी दौरान जिस नंबर से उसने फोन किया था, उसे हासिल किया गया। नंबर की कॉल डिटेल रिपोर्ट और सिम धारक के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह किसी और के नाम पर है।

क्रेशर कारोबारी की मौत व भ्रष्‍टाचार का है आरोप

इस आधार पर माना गया है कि फरार आइपीएस लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा है। लिहाजा वह कोई न कोई नंबर अभी भी इस्तेमाल कर रहा होगा। उसके संपर्क में रहने वाले लोगों और करीबियों से पूछताछ में कई संदिग्ध नंबरों का पता चला है, जिसके जरिए उस तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पूर्व एसपी पर क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत और भ्रष्टाचार का आरोप है।

एसपी क्राइम ने कहा एसटीएफ की दो टीमें गिरफ्तारी का कर रहीं प्रयास

इस मामले के लिए जोनल स्तर पर जांच के लिए एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा को नियुक्त किया गया है, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की दो टीमों को भी लगाया गया है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.