![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_06_2021-telangana_news_21712477.jpg)
RGA news
तेलंगाना सरकार ने पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थियों के लिए शुरू किया विशेष टीकाकरण अभियान
तेलंगाना में उन छात्रों के लिए विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो चुकी है जिन्हें पढ़ाई के लिए विदेश जाना पड़ता है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए हैदराबाद स्थित निवारक चिकित्सा संस्थान की निगरानी में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है
तेलंगाना में उन छात्रों के लिए विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो चुकी है, जिन्हें पढ़ाई के लिए विदेश जाना पड़ता है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए हैदराबाद स्थित निवारक चिकित्सा संस्थान की निगरानी में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए विद्यार्थियों को टीकाकरण केंद्र पर अपने साथ पासपोर्ट, स्टूडेंट वीजा, संबंधित विश्वविद्यालय का आधिकारिक प्रवेश पत्र साथ लाना होगा।
निवारक चिकित्सा संस्थान के निदेशक डॉ. शंकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि विदेश में पढ़ने वाले जो विद्यार्थी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वह दो दिन पहले वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए बनाई गई स्पेशल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 23 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें टीकाकरण अभियान के 141वें दिन शनिवार को दी गई 31,20,451 डोज भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को दी गई कुल डोज में से 18-44 आयुवर्ग के 16,19,504 लाभाíथयों को टीके की पहली डोज जबकि 41,058 को दूसरी डोज दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक इस आयुवर्ग के 2.76 करोड़ से अधिक लोगों को पहली डोज और 1,60,406 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।