दो युवकों ने फंदे से लटककर दी जान

harshita's picture

RGA news

दो युवकों ने फंदे से लटककर दी जान

जागरण टीम उन्नाव शनिवार को सफीपुर कोतवाली व अचलगंज थानांतर्गत आने वाले अलग-अलग गावों में

उन्नाव: शनिवार को सफीपुर कोतवाली व अचलगंज थानांतर्गत आने वाले अलग-अलग गावों में दो युवकों ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। इसमें एक ने कमरे में पंखे से और दूसरे ने पेड़ से फांसी लगाई। संबंधित थानों की पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और शव पोस्टमार्टम को भेजा।

कमरे में पंखे से अंगौछा के सहारे लटका मिला युवक का शव

सफीपुर: कोतवाली अंतर्गत परियर चौकी क्षेत्र के गांव रायपुर के मजरा उसरी खेड़ा निवासी गजराज पुत्र नन्हू ने घर के कमरे में पंखे में अंगौछा का फंदा बना फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर उसके स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि सुबह तक सब कुछ ठीक था। उन्होंने बेटे के साथ ही दाढ़ी बनाई और वे नहाने के लिए साबुन लेने दुकान चले गए। इसी बीच बेटे ने फांसी लगा ली। लौटने पर जब उसका शव फंदे से लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। बताया कि फांसी लगाने का कारण क्या था इसकी जानकारी नहीं है। बताया कि वह पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

अचलगंज: थाना क्षेत्र के हड़हा निवासी रोहित पुत्र रामदास सोनकर की हड़हा वसैना मार्ग पर आम की बाग है। शनिवार को वह बाग की रखवाली करने गया था। शाम करीब चार बजे लोगों ने उसका शव नीम के पेड़ से लटकता देखा तो उसके स्वजन व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा। स्वजन ने बताया कि रोहित पांच भाइयों में छोटा था। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। स्वजन उसके फांसी लगाने पर आश्चर्यचकित रहे। हालांकि उन लोगों ने इसे लेकर कोई आरोप नहीं लगाया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.