रात के अंधेरे में जेल गए चारों आरोपित

harshita's picture

RGA news

रात के अंधेरे में जेल गए चारों आरोपित

कचहरी में भारी फोर्स की रही तैनाती।

कानपुर: निष्कासित भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया की जन्मदिन पार्टी में से गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को फरार कराने के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपितों को शनिवार रात के अंधेरे में जेल भेजा गया। अदालत में उनकी पेशी कराने को लेकर दिन भर ऊहापोह की स्थिति रही। पुलिस ने शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह, नारायण सिंह भदौरिया, गोपाल शरण चौहान और रॉकी यादव को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाना था। पुलिस आयुक्त ने स्वीकार किया है कि दिन के समय सुरक्षा कारणों से अभियुक्तों को अदालत में पेश नहीं किया जा सका

निष्कासित भाजपा नेता नारायण सिंह की जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह की मौजूदगी की सूचना पर नौबस्ता पुलिस ने बुधवार को एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर मनोज को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद नारायण सिंह और उसके अन्य साथियों ने मिलकर पुलिस जीप में बैठे मनोज सिंह को जबरन नीचे उतारकर फरार करा दिया। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता नारायण सिंह समेत 9 लोगों के खिलाफ नामजद और 19 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चिन्हित आरोपितों में रणधीर सिंह तोमर को गुरुवार गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि 25 हजार रुपये के इनामी मनोज सिंह को बिधनू की पांडु नदी पुल के पास और नारायण सिंह भदौरिया, यातायात पुलिस लाइन निवासी रॉकी यादव और सैयदनगर रावतपुर निवासी गोपाल शरण चौहान को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार नारायण सिंह और गोपाल शरण चौहान अधिवक्ता हैं। ऐसे में कचहरी खुलते ही अधिवक्ताओं की भीड़ जमा होने लगी। शाम करीब पांच बजे रिमांड मजिस्ट्रेट उठे और जाने को हुए। इससे अधिवक्ता आक्रोशित हो गये। कुछ अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए रिमांड मजिस्ट्रेट की कार की ओर आ गए।

पुलिस ने रात करीब साढ़े सात बजे चारों आरोपितों का मेडिकल कराया। सूचना मिली की इन्हें वर्चुअल रिमांड पर जेल भेजा जा सकता है। रात करीब साढ़े आठ बजे से कचहरी में दोबारा से पुलिस फोर्स तैनात होने लगा। लगभग दो सौ हथियारबंद पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के बीच रात करीब 9.10 बजे वज्र वाहन से चारों आरोपितों को लेकर पुलिस कचहरी पहुंची। रिमांड मजिस्ट्रेट ने सुनवाई की और उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया।

--------------

दिन के समय आरोपितों को अदालत में पेश करने से कुछ समस्याएं पैदा हो सकती थीं। सुरक्षा कारणों से हमने रात के समय उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने का फैसला किया।

असीम अरुण,पुलिस कमिश्नर

----------------

फेसबुक पर जताया विरोध

कानपुर : हिस्ट्रीशीटर को भगाने में आरोपित नारायण सिंह भदौरिया की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। कई अधिवक्ताओं ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई किए जाने की मांग के साथ पुलिस पर आरोप भी मढ़े हैं। -------

आधार कार्ड न होने से नहीं मिला था होटल में कमरा

कानपुर : नौबस्ता के गेस्ट हाउस में बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए हिस्ट्रीशीटर को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने का आरोपित नारायण सिंह भदौरिया बचते बचाते घूम रहा था। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद रात उसने दबौली में बहन की ससुराल में रात गुजारी थी। यहां से वह दिल्ली के लिए निकला था। दिल्ली पहुंचकर होटल में कमरा लेने के प्रयास किए तो आधार कार्ड नहीं था, जिससे होटल में कमरा नहीं मिल सका था।

रॉकी यादव के पिता से खाली कराया सरकारी घर

कानपुर: फरारी कांड में आरोपित रॉकी यादव के पिता मनोज यादव पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबिल हैं। कानपुर में तैनाती के दौरान उसे यातायात कालोनी में टाइप प्रथम में आवास संख्या 115 आवंटित हुआ था,जिसे खाली करा लिया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.