रायबरेली में सरकारी बोरियों में भरा 63 क्विंटल गेहूं जब्त, बाहर बेचने की हो रही थी तैयारी

harshita's picture

RGA news

रायबरेली में नायब तहसीलदार ने सरकारी बोरियों में भरा 63 क्विंटल गेहूं पकड़ा।

रायबरेली में ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार ने सरकारी बोरियों में भरा 63 क्विंटल गेहूं बरामद किया है। ट्रैक्टर ट्राली में भरे गेहूं को बाहर बेचने की तैयारी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। सूचना संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है

रायबरेली, शनिवार की देर रात ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार ने सरकारी बोरियों में भरा 63 क्विंटल गेहूं बरामद किया है। ट्रैक्टर ट्राली में भरे गेहूं को बाहर बेचने की तैयारी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। सूचना संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।

मामला लालगंज तहसील क्षेत्र के गेहूं क्रय केंद्र पीसीएफ बन्नामऊ से जुड़ा है। बन्नामऊ खरीद केंद्र में गेहूं खरीद के लिए प्लास्टिक की बोरियां जिला मुख्यालय से उपलब्ध कराई गई है। इन्हीं सरकारी बोरियों में गेहूं भरा गया था। नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश पांडे को इस बाबत सूचना मिली तो वह लेखपाल हरिओम त्रिपाठी व पुलिस बल समेत पूरेमोती मजरे रणगांव निवासी रामकुमार शर्मा के दरवाजे पहुंच गए। उनके दरवाजे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में 62 बोरियों में भरा लगभग 31 क्विंटल गेहूं बरामद किया।नायब तहसीलदार के पूछने पर रामकुमार ने बताया कि उन्होंने पीसीएफ बन्नामऊ क्रय केंद्र में गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराया था। केंद्र प्रभारी राकेश सिंह ने उन्हें बोरियां देते हुए गेहूं भरकर लाने के लिए कहा था। शनिवार को जब वह गेहूं लेकर गए तो उन्होंने सोमवार को खरीद के लिए बुलाया गया, जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली उन्होंने दरवाजे लाकर खड़ी कर ली थी और उसे पॉलीथिन से ढक दिया था। वही नायब तहसीलदार चंद प्रकाश पांडेय का कहना था कि कई दिनों से केंद्र प्रभारी की गेहूं खरीद में किसानों से अवैध वसूली आदि की शिकायतें मिल रही थी।शनिवार की रात लगभग 9 बजे सरकारी बोरियों में भरे गेहूं से लदी ट्रैक्टर ट्राली क्रय केंद्र के बजाय किसान के दरवाजे खड़े होने की जानकारी मिली थी। जांच में शिकायत सही मिली। गेहूं को कब्जे में ले लिया गया है।नायब तहसीलदार ने बताया कि सरकारी बोरियां क्रय केंद्र को मिली है। किसान का गेहूं भरकर क्रय केंद्र में ही होना चाहिए था। यदि उसके बाहर किसी किसान के दरवाजे बोरियों में भरकर गेहूं लगा है तो वह पूरी तरीके से संदिग्ध है।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि क्रय केंद्र में किसानों से प्रति बोरी एक किलो से अधिक गेहूं की कटौती की जा रही है। उसे ही बाद में बोरियों में भरकर बाहर बेचा जा रहा है। हालांकि मामले की सत्यता क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। नायब तहसीलदार चंद प्रकाश पांडेय ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी विनय मिश्र को दी है। रविवार को मामले की पूरी जांच होगी। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.