
कड़ी सुरक्षा के बीच गांव में पहुंची बारात
RGA न्यूज आगरा/कासगंज
कासगंज के गांव निजामपुर में दलित युवक संजय और शीतल की चर्चित शादी रविवार की सायं बारात चढऩे के साथ शादी की रस्में शुरू हुईं। बैंडबाजों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संजय की बारात निकली।
बाराती जमकर नाचे झूमे। करीब एक घंटे से अधिक बारात ने गांव के निर्धारित रूट की विभिन्न गलियों में भ्रमण किया। इसके बाद सायं सवा सात बजे बारात दुल्हन शीतल के घर पहुंची।
जहां परिवार की परंपराओं के अनुसार घोड़ाबग्घी पर सवार दूल्हा संजय की अगुवानी की गई। उसे टीका लगाया गया और मुंह मीठा कराकर पानी पिलाया। इस दौरान बाराती बैंड वालों को इनाम भी देते नजर आए।
हाथरस से बारात लेकर आए दूल्हा संजय के चेहरे पर विजयी मुस्कान के भाव नजर आ रहे थे। बिना किसी विघ्न बाधा के बारात गांव पहुंची। बारात चढऩे के बाद वैवाहिक रस्में शुरू हो गईं। दुल्हन की विदाई अगले दिन सोमवार सुबह को होगी।
गांव में प्रशासन और पुलिस अफसरों ने कड़े सुरक्षा के प्रबंध निर्धारित किए हैं। बारात चढ़ाई के दौरान एडीएम राकेश कुमार, एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी व एसडीएम, सीओ, पीएसी, पुलिस के अलावा महिला पुलिस भी मौजूद रहीं।
बारात का रूट चार्ट पहले ही प्रशासन ने निर्धारित कर रखा था। इस बारात के रूट पर वर-वधू के परिवारों एवं गांव के लोगों की पहले से सहमति है। बता दें कि संजय और शीतल की शादी कई दिनों से चर्चा में है।
बारात का स्वागत करती महिलाएं