चौधरी चरण सिंह विवि : प्रवेश पत्र तब, आंतरिक अंक जब, सीसीएसयू में परीक्षा की तैयारी

harshita's picture

RGA news

सीसीएसयू मेरठ में परीक्षा की तैयारी ।

चौ. चरण सिंह विवि की परीक्षा समिति ने सभी कालेजों को याद दिलाया है कि विवि की ओर से परीक्षाओं के प्रवेश पत्र तब तक डाउनलोड नहीं कराए जाएंगे जब तक कालेज संबंधित पाठ्यक्रम की परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन के अंक विवि की वेबसाइट पर अपलोड नहीं करते हैं।

मेरठ, चौ. चरण सिंह विवि की परीक्षा समिति ने सभी कालेजों को याद दिलाया है कि विवि की ओर से परीक्षाओं के प्रवेश पत्र तब तक डाउनलोड नहीं कराए जाएंगे जब तक कालेज संबंधित पाठ्यक्रम की परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन के अंक विवि की वेबसाइट पर अपलोड नहीं करते हैं। इस बाबत 20 मार्च को ही निर्णय ले लिया गया था लेकिन कालेजों की ओर से आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड न किए जाने पर परीक्षा नियंत्रक ने शनिवार को एक बार फिर पत्र जारी कर कालेजों को निर्णय का अक्षरस: पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विवि की ओर से वार्षिक या सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित संबंधित पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का प्रवेश पत्र तब तक डाउनलोड नहीं कराया जाएगा जब तक कालेज उस पाठ्यक्रम की आंतरिक परीक्षा संपन्न कराकर उनके अंक विवि की वेबसाइट पर अपलोड नहीं करेंगे।

सत्यापित परीक्षा फार्म ई-मेल से भेजें कालेज

चौ. चरण सिंह विवि की ओर से एक जून से विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा फार्म आनलाइन भरवाए जा रहे हैं। छात्रों के परीक्षा फार्म अब तक कालेजों को आफलाइन सत्यापित कर सूची विवि को मुहैया करानी होती थी। लेकिन इस साल कोविड नियमों के अंतर्गत कालेजों को सत्यापित परीक्षा फार्म की हार्ड कापी जमा करने की बजाय आनलाइन ही परीक्षा फार्मों को सत्यापित कर ई-मेल से सूची भेजने को कहा गया है। विवि की ओर से परास्नातक स्तर पर एमए, एमकाम, एमएससी, एमएससी-कृषि के सत्र 2020-21 की सम-सेमेस्टर 2021 एवं स्नातक स्तर की सम-सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न कोर्स के परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। कालेजों को परीक्षा फार्मों की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखनी है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.