![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_06_2021-ena_found_in_meerut_21712332.jpg)
RGA news
अवैध शराब और सैनिटाइजर बनाने में प्रयोग किया जाता है ईएनए।
मेरठ में पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने ईएनए चोरी कर अवैध रूप से शराब बनाने वाले गैंग के सात सदस्यों को कंकरखेड़ा हाईवे से पकड़ा है जिनमें तीन टैंकर चालक हैं। यूपी की फैक्ट्रियों में होनी थी सप्लाई
मेरठ,ईएनए (एक्सट्रा नेचुरल एल्कोहल) बेचने वाले गैंग के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो टैंकरों में भरा 60 हजार लीटर ईएनए बरामद हुआ है। इसे पंजाब की तीन फैक्ट्रियां उत्तर प्रदेश की शराब फैक्ट्रियों में सप्लाई कर रही थी। शराब फैक्ट्री में जाने वाले टैंकरों से ही ईएनए चोरी कर अवैध शराब तैयार की जा रही थी। इस गैंग के 13 सदस्य अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं
यह बताया आरोपितों ने
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने ईएनए चोरी कर अवैध रूप से शराब बनाने वाले गैंग के सात सदस्यों को कंकरखेड़ा हाईवे से पकड़ा है, जिनमें तीन टैंकर चालक हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि मेरठ के मधु ट्रांसपोर्ट के करीब सौ से ज्यादा टैंकर पंजाब की ईबीडीएल ब्नूर पंजाब एवं किडी नंगल कंपनी, गुरदासपुर एवं पायोनियर कंपनी और पठानकोट कंपनी से टैंकरों से ईएनए उत्तर प्रदेश की शराब फैक्ट्रियों से सप्लाई किया जा रहा है। इन्हीं टैंकरों में कंपनी के कर्मचारियों से मिलीभगत कर अतिरिक्त ईएनए भरवा लेते थे, जो कंकरखेड़ा स्थित ढाबों पर उतारकर बेच देते थे। इससे अवैध शराब तैयार की जाती है। बरामद ईएनए की सप्लाई हरदोई जा रही थी
ये आरोपित गिरफ्तार हुए
टैंकर चालक जाहिद पुत्र छंग्गा, नौशाद पुत्र वकील निवासीगण जौला थाना बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर, विक्रम पुत्र अजीत सिंह निवासी डेरीवाल किरन कुंडा गुरदासपुर (पंजाब) हाल निवासी हरथला कालोनी सिविल लाइन जिला मुरादाबाद, राकेश सिंह पुत्र रोहताश निवासी नगवा थाना बुढ़ाना, कपिल व बबलू पुत्र किरण निवासीगण रुहासा थाना दौराला, मूल निवासी यमुनानगर खतौली के रहने वाले है। दीपक पुत्र धर्मवीर निवासी रैदासपुरी थाना दौराला।
ये है फरार, जो शराब बनाकर सप्लाई करते हैं
आरोपितों ने बताया कि दौराला निवासी बबलू उर्फ दिनेश जाटव, अजय उर्फ जगन और विजय उर्फ कंपोस निवासीगण चिरौड़ी दौराला मूल निवासी यमुना विहार खतौली के रहने वाले हैं, जो योगी निवासी दौराला और आदित्य उर्फ सोनू तोमर निवासी बुनियादपुर फलावदा के साथ मिलकर ईएनए से शराब तैयार कर सप्लाई करते थे। आदित्य विभिन्न कंपनी के शराब के रैपर मुहैया करता है। इस धंधे में रुदाली के सुनील उर्फ गजेंद्र, समौली के सुरेश, बुढाना के टीटू, रुहाना की बबली पत्नी स्वराज, काकू, अनिल, मधू ट्रांसपोर्ट कंपनी का मुशाहिद और गंगनदीप भी ईएनए सप्लाई करने से लेकर शराब बनाकर बेचने में अहम भूमिका निभाते है। सभी आरोपित अभी फरार हैं।