चंडीगढ़ में अपरा एकादशी के मौके पर सेक्टर-45 गोशाला में बांटा गया लंगर

harshita's picture

RGA news

सेक्टर-45 स्थित गोशाला में लोगों के लिए लगाया गया लंगर।

अपरा एकादशी के मौके पर रविवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-45 स्थित गोशाला में लंगर का आयोजन किया गया। यह लंगर उन लोगों को बांटा गया जो कि गोशाला में गाय को चारा देने पहुंचे थे। इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा की जाती है

चंडीगढ़,अपरा एकादशी के मौके पर रविवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-45 स्थित गोशाला में लंगर का आयोजन किया गया। यह लंगर उन लोगों को बांटा गया जो कि गोशाला में गाय को चारा देने पहुंचे थे। जानकारी देते हुए गोशाला के वाइस प्रेसिडेंट विनोद शर्मा ने बताया कि पुरातन मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों को धर्म की कथा सुनाई थी, जिसके बाद पांडवों ने महाभारत का युद्ध किया और जीत हासिल की।

विनोद ने बताया कि इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा की जाती है जिसे करने का उद्देश्य कर्म को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि दुनिया का विकास कर्म करने से ही होता है। जब तक इंसान कर्म से दूर रहता है वह जीवन में कभी भी सफलता हासिल नहीं कर सकता। इसके अलावा कर्म इंसान की पहचान है।

अधर्म पर धर्म की हुई थी जीत

गोशाला संचालक गौरीशंकर सेवादल के चैयरमेन सुमित शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों को आज के दिन बताया था कि अधर्म पर हमेशा वार करना चाहिए और उसे खत्म करना चाहिए। यदि एक धर्मी व्यक्ति अधर्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाएगा तो गलत करने वाला प्रबल होता जाएगाा और एक दिन ऐसा आ जाता जब नेक इंसान आगे बढ़ने के बारे में भी सोच नहीं सकते।

चावल कड़ी के साथ आलू-पुडी का हुआ लंगर

गोशाला में हर रविवार को सैकड़ों लोग गायों को चारा देने आते हैं। अपरा एकादशी रविवार को होने के चलते सुबह 11 बजे तक करीब दो हजार लोगों को लंगर दिया गया। लंगर में चावल-कड़ी के साथ आलू-पुडी को दिया गया और भक्तों से अपील की गई कि वह धर्म-कर्म की तरफ बढ़े ताकि खुद विकास करने के साथ-साथ दूसरों को भी विकास की राह पर लेकर जा सकते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.