आगरा में आबोहवा बेहतर, संजय प्‍लेस से ज्‍यादा प्रदूषित निकला दयालबाग

harshita's picture

RGA news

रविवार को संजय प्‍लेस से ज्‍यादा प्रदूषण दयालबाग क्षेत्र में रहा।

 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में रविवार को वायु गुणवत्ता में संतोषजनक स्थिति में दर्ज की गई है। हवा में अति सूक्ष्म कण की मात्रा तीन गुना अधिक। रविवार को 66 मापा गया एक्‍यूआई शनिवार को था 102 पर 

आगरा, ताजनगरी में रविवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 66 रहा, जो शनिवार के एक्यूआइ 102 से कम था। दयालबाग में रविवार को संजय प्लेस की अपेक्षा हवा खराब रही।

संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर रविवार को एक्यूआइ 63 रहा, जबकि यह शनिवार को 105 रहा था। यहां हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक रही। दयालबाग के मनोहरपुर स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर एक्यूआइ 76 रहा, जो शनिवार के एक्यूआइ 100 से कम था। दयालबाग में हवा में ओजोन कणों की मात्रा अधिक रही। दोनों मानीटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। जबकि शनिवार को दयालबाग में वायु गुणवत्ता संतोषजनक और संजय प्लेस में मध्यम स्थिति में रही थी। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब, 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है।

प्रदूषक तत्वों की स्थिति

संजय प्लेस

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साडइ, 1, 22, 2

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 7, 58, 24

सल्फर डाइ-आक्साइड, 5, 7, 6

ओजोन, 1, 18, 9

अति सूक्ष्म कण, 46, 93, 63

दयालबाग

कार्बन मोनोअाक्साइड, 10, 28, 14

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 2, 13, 8

सल्फर डाइ-आक्साइड, 4, 8, 6

ओजोन, 1, 123, 76

अमोनिया, 2, 21, 6

अति सूक्ष्म कण, 18, 59, 34

धूल कण, 45, 85, 65

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.