![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_06_2021-06agc_46_06062021_521_21714752_51553.jpg)
RGA news
कोरोना की तीसरी लहर से बचने को वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकाल बिहेवियर सबसे जरूरी
डा. नरेश त्रेहन और डा. केके हांडा ने बताए बचाव के उपाय रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 और मेदांता हास्पिटल ने कराया लाइव सेशन कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन और कोविड
कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकाल बिहेवियर सबसे जरूरी है। यह कहना है मेदांता मेडिसिटी के सीएमडी डा. नरेश त्रेहन और मेदांता में ही चेयरमैन ईएनटी एंड हैड-नेक सर्जरी डा. केके हांडा का। दोनों चिकित्सक रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 और मेदांता हास्पिटल द्वारा कोरोना से पुनरुत्थान, वैक्सीनेशन, जागरूकता और ब्लैक फंगस विषय पर एक लाइव सेशन में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।
रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 गर्वनर दिनेश चंद्र शुक्ला ने डा. नरेश त्रेहन और डा. केके हांडा का स्वागत किया। उन्होंने कोविड टाइम में क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। डा. त्रेहन ने लोगों को तीसरी लहर को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी। कहा कि जब मामले कम होने लगते हैं, पाबंदियां खुलने लगती हैं, लोग एहतियात बरतना कम कर देते हैं। अगर हम कोरोना से सुरक्षा के नियमों का पालन करते रहेंगे तो तीसरी लहर का प्रकोप कम कर पाएंगे। डा. त्रेहान ने कहा कि सितंबर-अक्टूबर में तीसरी लहर का आना तय माना जा सकता है, अब यह हमारे उपर है कि हम इसके कहर को कैसे कम कर सकते हैं। डा. केके हांडा ने ब्लैक फंगस को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधान रहने की है। यह एक फंगल इनफेक्शन है जो नाक और गले के जरिए फैलता है फिर कमजोर इम्युनिटी होने पर खतरनाक हो जाता है।
रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष डा. नरेंद्र मल्होत्रा, सचिव राजीव सिंह और एक्जीक्यूटिव सचिव राजेश सुराना ने कार्यक्रम का संचालन किया।डा. जयदीप मल्होत्रा और देवप्रिया उक्सा ने वक्ताओं का परिचय दिया।रोटरी क्लब आगरा सफायर से शरद चंद्रा, गगन बर्मन, रोटरी क्लब आगरा नार्थ से सुधारी गुप्ता,रोटरी क्लब आगरा नार्थ ईस्ट से राजीव कुमार जैन, रोटरी क्लब आगरा वेस्ट से राजीव राजपूत, रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर से मीना सिंह, रोटरी क्लब आगरा से डा. आलोक मित्तल आदि उपस्थित रहे।