![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_06_2021-go_21714796.jpg)
RGA news
नौ दिन पूर्व हुई गोकशी के मामले में आरोपित गोतस्करों को अब तक नहीं खोज सकी है।
अलीगढ़ लोधा क्षेत्र के गांव बरौठ-छजमल में नौ दिन पूर्व हुई गोकशी के मामले में आरोपित गोतस्करों को अब तक नहीं खोज सकी है। गोतस्करों की तलाश को तीन टीमें जुटी हुई हैं और अब तक किसी भी आरोपित को पकड़ नहीं सकी है।
अलीगढ़ लोधा क्षेत्र के गांव बरौठ-छजमल में नौ दिन पूर्व हुई गोकशी के मामले में आरोपित गोतस्करों को अब तक नहीं खोज सकी है। गोतस्करों की तलाश को तीन टीमें जुटी हुई हैं और अब तक किसी भी आरोपित को पकड़ नहीं सकी है।
28 मई को करीब 17 गोवंश चोरी
बरौठ छजमल की सरकारी गोशाला में 28 मई की रात मे गोतस्करों ने पहले करीब 17 गोवंश चोरी कर लिए। फिर उन्हें पास ही चारागाह की जमीन पर उगी झाडियों के में ले जाकर गोकशी कर डाली। अवशेषों को वहीं छोड़कर मांस लेकर फरार हो गए। सुबह घूमने निकले ग्रामीणों ने झाड़ियों में भारी संख्या में गोवंश के अवशेष पड़े देखे तो उन्होंने गांव से अन्य ग्रामीणों को बुला लिया। आस-पास के कई गांवों के ग्रामीण भी मौके पर आ गए और उन्होंने गोकशी की घटना को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र में गोकश लगातार सक्रिय हैं और आए दिन गोकशी की घटनाओं काे अंजाम देते रहते हैं। साथ ही पशु तस्कर भी ग्रामीणों के पशुओं की चोरी करने में लिप्त हैं। इलाका पुलिस शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। यहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार भी बनना पड़ा। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गोतस्करों की तलाश में गभाना व लोधा थाने की तीन टीमें गठित की गई हैं। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द पकड़ा जाएगा।