![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_06_2021-uprtou__21713439.jpg)
RGA news
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शैक्षिक परामर्श
कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि शैक्षिक परामर्श के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत विभिन्न केंद्रों में पंजीकृत छात्रों को ऑनलाइन विशेष प्रकार का परामर्श कार्यक्रम कराया जाएगा। फिर विभिन्न विषयों के लिए विशेषज्ञों की टीम तैयार की जाएगी।
प्रयागराज, कोरोना काल में छात्र-छात्राओं की मानसिक दशा को समझने और उनकी जिज्ञासा शांत करने के लिहाज से अहम फैसला लिया है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन मुख्य परिसर के अलावा प्रदेश भर के सभी अध्ययन केंद्रों पर ऑनलाइन शैक्षिक परामर्श देगा।
शैक्षिक परामर्श के लिए कवायद शुरू
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि शैक्षिक परामर्श के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत विभिन्न केंद्रों में पंजीकृत छात्रों को ऑनलाइन विशेष प्रकार का परामर्श कार्यक्रम कराया जाएगा। फिर विभिन्न विषयों के लिए विशेषज्ञों की टीम तैयार की जाएगी। यह टीम एक निर्धारित समय पर ऑनलाइन मोड में छात्रों के साथ संवाद स्थापित करेगी। संबंधित छात्र के मन में उठने वाले सभी सवालों का उत्तर विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। समय सारिणी तैयार करने के बाद जल्द ही इसे विश्वविद्यालय के आधिकरिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। ऑनलाइन परामर्श कक्षाएं एक जुलाई से शुरू करने की तैयारी है।