RGA न्यूज बरेली: (मो.कामरान अली)
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद मे शराब के कारोबारी कहीं भी कभी भी शराब का व्यपार कर सकते है इनपर कोई नियम लागू नहीं है
आपको बताते चले कि अधिकतर शराब की दुकानों के आगे खुले मे शराब पी जाती है
जबकि नियमानुसार केवल शराब बेचने की अनुमति होती है दुकानदार को ना ही दुकान के आगे या दुकान मे पिलाने की नहीं फिर भी खुलेआम बिना अनुमति के पिलाई जाती है शराब अब तो ढावो पर भी शराब बेचने वा पिलाने का चलन चल गया है योगी राज मे एक शराब बेचने का मामला थाना सुभाष नगर क्षेत्र का सामने आया है कि बदायूं रोड़ के ग्राम महेशपुरा मे श्री राधे राजपूत के नाम से चल रहा है जिसपर बिना रोक टोक के शराब मिलती है और ढावे पर ही पी जाती है सुचना मिलते ही हमारी टीम ढावे पर पहुंची शराब मांगी तो 70/= रुपये वाली 80/= रुपये मे दे दी गई जब ढावे पर पीने के लिये पुछा तो जवाब मिला खुलेआम पियो यहाँ पर कोई डर नहीं है ये सारी कर्तूत कैमरे मे कैद हो रही थीं ढावे पर एक पुलिस की सरकारी मोटरसाइकिल भी खड़ी थी इससे साफ हो जाता है कि इस ढावे पर कोई डर नहीं है
अब देखना ये है कि चर्माई हुई कानून व्यवस्था मे कोई सुधार आऐगा या नहीं।
RGA न्यूज: योगी राज मे ढावों पर शराब बिक्री आम है, पीने के लिये भी उचित स्थान है, ढावा
Mar
19
2018
By Raj Bahadur
News Category:
Place: