किसी को बख्श नहीं रहे हैं साइबर जालसाज, प्रयागराज में महिला सिपाही और किसान को लगा दी मोटी चपत

harshita's picture

RGA new

दोनों भुक्तभोगियों की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

सिपाही शैलसुता सिंह ने बताया कि उन्हें अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बजाज फायनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि उसे वाट्सएप पर कागजात भेज दें तो पर्सनल लोन करवा देगा। इसके बाद उसने दो बार में 10 हजार की ठगी कर 

प्रयागराज,साइबर शातिरों ने लोन और लॉटरी के नाम पर धोखाधड़ी कर महिला सिपाही व किसान से ठगी की। भुक्तभोगियों की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

अंजान नंबर से कॉल पर भरोसा करना पड़ा भारी

धूमनगंज थाने में तैनात सिपाही शैलसुता सिंह ने बताया कि उसके पास अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बजाज फायनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि उसे वाट्सएप पर कागजात भेज दें तो तीन लाख रुपये का पर्सनल लोन करवा देगा। इसके बाद उसने दो बार में 10 हजार की ठगी कर ली। वहीं, राजरूपपुर निवासी किसान अजीत कुमार सिंह से साढ़े सात लाख रुपये की लॉटरी के के नाम पर दो लाख 68 हजार रुपये की ठगी की। उनके घर पर एक चिट्टी आई थी, जिसमें लकी ड्रा का कूपन था। जालसाजों ने हेल्पलाइन नंबर भी दिया था, जिस पर फोन करने के बाद अजीत से अलग-अलग लोगों के खाते में पैसे डलवाए। पीड़ति ने रंजीत मिश्रा, आरके शर्मा, नितिन कुमार सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचा-बम बरामद

धूमनगंज पुलिस ने शनिवार को नीमसराय के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से तमंचा-कारतूस और बम बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों में गोलू निवासी मुंडेरा गांव व मंजीत निवासी असरारपुर थाना पूरामुफ्ती शामिल हैं। दोनों किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।

वांछित आरोपित पकड़ा गया

देवघाट मोड़ के पास से शनिवार को धूमनगंज पुलिस ने विजय निषाद निवासी करैलाबाग बालूमंडी को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि वह एक मामले में वांछित था और काफी समय से उसकी तलाश थी।

लूट के आरोपित सगे भाई धरे गए

कर्नलगंज पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे हिमांशु साहू व शुभम रावत उर्फ सिद्धांशु निवासी एलनगंज को शनिवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब 90 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। कटरा चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले थे। पूछताछ में कई घटनाओं को कबूला है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.