![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_06_2021-jail2logo_21715961.jpg)
RGA news
रायपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े कार और मोटरसाइकिल चोर।
रायपुर थाना पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। एसआइ राजेंद्र कुमार ने बताया कि भगत सिंह कालोनी निवासी अर्जुन सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि चार व पांच जून की रात को उनके घर से बाहर अज्ञात व्यक्ति ने कार चोरी कर
देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। एसआइ राजेंद्र कुमार ने बताया कि भगत सिंह कालोनी निवासी अर्जुन सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि चार व पांच जून की रात को उनके घर से बाहर अज्ञात व्यक्ति ने कार चोरी कर ली। इसी तरह कल्पना विहार निवासी प्रियंका पुरी ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल घर के बाहर से अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सागर थापा निवासी भगत सिंह कालोनी को गिरफ्तार कर दोनों वाहन बरामद कर लिए।
घर से गीजर व नल की टोटी चोरी
क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड स्थित एक घर से चोरों ने कमरे के ताले तोड़कर गीजर व नल की टोटी चोरी कर ली। एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि लक्ष्मीपुर विकासनगर निवासी विकास डोगरा लेन नंबर तीन टर्नर रोड पर किराये पर रहते हैं। कोरोना कफ्र्यू के चलते अप्रैल महीने में वह अपने घर चले गए। रविवार को जब वह कमरे में पहुंचे तो देखा कि घर से गीजर व नल की टोटी चोरी हो गई है।
बकाया दिए बिना धमका कर रजिस्ट्री कराने की कोशिश
जमीन के बकाया पैसे दिए बिना डरा धमका कर रजिस्ट्री करवाने की कोशिश करने वाले दंपती के खिलाफ रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसओ दिलबर सिंह नेगी के अनुसार वाणी विहार अधोईवाला निवासी बुजुर्ग महिला आनंदी देवी ने बताया कि उन्होंने अपने घर के पास की जमीन 22 फरवरी 2020 को नरेंद्र कुमार को बेची थी।
जमीन का सौदा 18 लाख 70 हजार रुपये में तय हुआ था। आरोपितों ने नौ लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया, लेकिन नौ लाख 70 हजार रुपये अब तक नहीं दिए। सात फरवरी 2021 को नरेंद्र कुमार व उसकी पत्नी निशा देवी दोनों निवासी आमवाला कुछ व्यक्तियों को साथ में लेकर बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। आरोपितों ने जमीन की रजिस्ट्री न करने पर पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी।