स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तराखंड का देश में छठा स्थान, पिछली बार की तुलना में लगाई 19 अंकों की छलांग

harshita's picture

RGA news

स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तराखंड का देश में छठा स्थान।

नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि पर आधारित परिणामों के अनुसार उत्तराखंड स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। उत्तराखंड को 28 राज्यों एवं आठ केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्धारित 10 सूचकांक की प्रगति के आधार पर 77 अंक दिए गए।

 देहरादून। नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि पर आधारित परिणामों के अनुसार उत्तराखंड स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। उत्तराखंड को 28 राज्यों एवं आठ केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्धारित 10 सूचकांक की प्रगति के आधार पर 77 अंक दिए गए हैं। इस प्रकार अपना प्रदेश छठे स्थान पर है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सतत विकास लक्ष्यों के परिणाम अत्यंत उत्साहजनक हैं। इन परिणामों के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक तेजी से विकास करने की दिशा में गति मिलेगी।

बता दें कि नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड देश में सभी मानकों के आधार पर तीसरे स्थान और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्धारित मानकों के आधार पर छठे स्थान पर रहा है। मिशन निदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्यों के लिए निर्धारित मानकों के आधार पर उत्तराखंड को 77 अंक मिले, जबकि वर्ष 2019-20 में राज्य को 58 अंकों के आधार पर 17वीं रैंक दी गई थी। वर्ष 2020-21 में 19 अंक अधिक मिले और रैंक में भी सुधार हुआ है। सोनिका ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों का दिया।

सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को भट्टा-क्यारकुली ग्रामसभा में 60.77 लाख रुपये की लागत से मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इसके अलावा 20.30 लाख रुपये की लागत से एमडीडीए द्वारा निर्मित एक अन्य सड़क का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी, प्रधान कौशल्या रावत, उपप्रधान जितेंद्र जदवाण, एमडीडीए अधिशाषी अभियंता श्याम मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.