कोरोना से बचाव और पौधे लगाने के लिए काम करेंगे सामाजिक संगठन

harshita's picture

RGA news

भोपाल मप्र मीना समाज सेवा संगठन की कोरोना महामारी संकट निवारण एवं जागरूकता समिति की बैठक आयोजित की गई। समिति के प्रदेश संयोजक एडवोकेट संतोष मीना की अध्यक्षता व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना के नेतृत्व में गठित समिति के सक्रिय प्रयासों और सार्थक गतिविधियों की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि प्रदेश के 26 जिलों में गठित 1527 समितियों द्वारा अब तक 2555 गांव में 12805 परिवारों को कोरोना सुरक्षा की जानकारी दी जा चुकी है। बताया गया कि 26 जिलों में 51 डॉक्टरों के नेतृत्व में गठित इन समितियों ने अब तक बेहतर सहायक भूमिका निभाई। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ यही वक्त का नारा है। बैठक में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ यही वक्त का नारा है" स्लोगन देकर समाज बंधुओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का सुझाव दिया। प्रदेश संयोजक एडवोकेट संतोष मीना ने कहा कि सर्वाधिक आक्सीजन हमें पीपल, बरगद और नीम के पेड़ से मिलती है।

राघवेंद्र सिंह तोमर सर्व सम्मति प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

इधर मप्र राजपूत महापंचायत की ऑनलाइन बैठक में फेथ क्रिकेट अकादमी के संचालक एवं वरिष्ठ उद्यमी राघवेंद्र सिंह तोमर को महापंचायत का सर्व सम्मति से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अभय परमार को महापंचायत का माहसचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर राजपूत महापंचायत के मुख्य संरक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया ने नए अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव किया जिसे समाज के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। इसी प्रकार समाज के केपी सिंह ने महासचिव के लिए अभय सिंह परमार के नाम का प्रस्ताव किया। जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। इस अवसर पर महापंचायत के मुख्य संरक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि अभी महापंचायत भोपाल के 16 राजपूत संगठनों का समन्वयक संगठन है नए अध्यक्ष के नेतृत्व में इसका विस्तार प्रदेश स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर तक किया जाएगा। नव नियुक्त अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा कि राजपूत समाज के युवाओं, बालक एवं बालिकाओं को राजपूतों के उच्चआदर्शों की स्थापना के लिए शिक्षित करने पर जल्दी ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.