बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों ने उड़ाईं कोविड नियम की धज्जियां, पढ़ें हाल

harshita's picture

RGA news

बांके बिहारी मंदिर में उड़ीं नियमों की धज्जियां।

मंदिर के बाहर उमड़ा हुजूम बैरीकेडिंग कूदकर पहुंचे मंदिर के अंदर। मंदिर के अंदर जाने के लिए तो प्रबंधन ने सुरक्षागार्ड नियुक्त कर रखे थे। तो अंदर शारीरिक दूरी का पालन होता भले ही नजर आया

आगरा,कोरोना की दूसरी लहर के कहर से उबरे भी नहीं हैं, कि बांकेबिहारी मंदिर पर भक्तों की भीड़ का भयावह रूप सोमवार को डरावना नजर आया। पिछले दो दिन से मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री बंद रही तो सोमवार को श्रद्धालुओं के सब्र का बांध टूट गया और बिना पंजीकरण के ही मंदिर के बाहर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई। सुबह से ही कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती रहीं। मंदिर के गार्डों को हालात काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बावजूद इसके बैरीकेडिंग से कूदकर भी अनेक भक्त बिना किसी नंबर के अंदर पहुंचने में कामयाब रहे। मंदिर के अंदर भले ही कोविड के नियमों का पालन कराया। लेकिन मंदिर के बाहर कोविड नियमों की दिनभर धज्जियां उड़ती रहीं। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार की सुबह भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। जिसे नियंत्रित करने के लिए कोई मौजूद नहीं था। मंदिर के अंदर जाने के लिए तो प्रबंधन ने सुरक्षागार्ड नियुक्त कर रखे थे। तो अंदर शारीरिक दूरी का पालन होता भले ही नजर आया। लेकिन मंदिर के बाहर जिस तरह से भीड़ का नजारा था, कोरोना संक्रमण को बढ़ाने में मददगार नजर आ रहा था। गलियां श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरी हुई थीं। सुबह मंदिर खुलने से पहले शुरू हुई भक्तों की ये भीड़ मंदिर के पट बंद होने तक लगातार लगी रही। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन श्रद्धालुओं की दर्शन की इच्छा के सामने सारी व्यवस्था ध्वस्त नजर आई। हालात यही बने रहे तो तीर्थनगरी एक बार फिर कोरोना संक्रमण की जद में नजर आ सकती है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.