यास्मीन जहां को ( NCWDC) ने सामाजिक कार्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रेरणा सर्टिफिकेट से किया सम्मानित

Praveen Upadhayay's picture

 

 

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
यास्मीन जहां नैशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट  कॉन्सिल(NCWDC) की प्रदेश अध्यक्ष यास्मीन जहां को राष्ट्रीय अध्यक्ष वेरेन दुबे जी ने सम्मानित किया यास्मीन जहां ने महिलाओं बेटियों के अधिकार की लड़ाई में उनका साथ दे कर घर घर जाकर जो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए बेटियों में हौसला बढ़ाया है और बड़ी ईमानदारी से निस्वार्थ सेवा भाव से दिन रात बेटियों की लडाई में शामिल होकर उनको हौसला और हिम्मत बंधाई घर घर जाकर बेटियों के साथ साथ उनके माता पिता को भी जागरूक किया  यासमीन जहां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की आज बेटियां और महिलाओं  जो छेड़छाड़  और बलात्कार का शिकार हो रही हैं जोबेहदशर्मनाक हैं महिलाओं के हक में इतने कानून बने लेकिन सब बेकार हैं इंसाफ़ की बात थानों मेंआकर दम तोड़ देती हैं पर फिर भी पुलिस  से कोई  ज्यादा कार्रवाई नहीं होती अक्सर बेटियां इंसाफ नहीं मिलने से टूट जाती हैं  थाने पुलिस में धक्के खा कर हार कर बैठ जाती हैं इतना गंदा सिस्टम हो गया है की एफ आई आर तो हो जाती है लेकिन कार्यवाही नहीं होती अक्सर सांठगांठ के चलते बेटियां भटकती रहती हैं और आखिर में अपना केस छोड़ देती हैं इसलिए मैं उन बेटियों को समझाना चाहती हूं कि अगर सिस्टम के या पुलिस कि किसी भी व्यक्ति पुलिसवाला आप की कार्रवाई नहीं करते तो आप खुद आगे बढ़ी है मैं बेटियों से कहना चाहती हूं अगर आपने एक कदम बढ़ाया है तो प्लीज उसे पीछे ना हटाए आप में वह  शक्ति है जो आप दुनिया को जीत सकती हैं फिर यह सिस्टम क्या है अगर आप हिम्मत और हौसला  है और आप मे   विरोध करने की हिम्मत भी होनी चाहिए अपनी बेटियों को वह गोडसे का है कि वह हाथ में मिर्ची बॉर्डर का स्प्रे लेकर जाए और ऐसे लोगों से डरे बिना उनकी आंखों में झोंक दें आगे जो होगा वह दुनिया मैं हर अपराधी के लिए एक सबक होगा इस तरह से जब हम बेटियो बहनोंको आत्मनिर्भर बनायेंगे तभी हम अपनी बेटियों को इन दहेज के दानव और लालची लोगों से अपनी बेटियों को बचा सकेंगे

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.