![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_06_2021-skirt_21715855.jpg)
RGA news
पिंक टॉप और ऑरेंज स्कर्ट में लकड़ी
गर्मियों में स्कर्ट से बेहतर ऑप्शन और क्या हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह हर मौके के लिए परफेक्ट है और आपको दूसरे से अलग दिखाती है। यह एक वर्सेटाइल आउटफिट है जिसे आप कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको मौसम और स्टाइल दोनों पर ध्यान देते हुए ड्रेस चुननी है तो हम आपको स्कर्ट पहनने की सलाह देंगे। यह आपकी चॉइस है कि आप स्कर्ट किस तरह के चुनती हैं। लॉन्ग सैटिन स्कर्ट पर शर्ट को कैरी करें। लॉन्ग कॉटन फैब्रिक वाली स्कर्ट कैरी कर रही हैं तो उसे स्पैगिटी के साथ स्टाइल करें। तरह-तरह की स्कर्ट को आप डिफरेंट स्टाइल से पहनेंगी तो आपकी दोस्त भी आपके इस फैशन को ज़रूर कॉपी करेंगे
सही फैब्रिक पहनें...
स्कर्ट खरीदते समय उसके फैब्रिक पर लोग ध्यान नहीं देते, जबकि स्कर्ट का फैब्रिक उसके लुक को कम या ज़्यादा कर सकता है। सिल्क, लिनेन, कॉटन, विस्कोज़, पॉलिस्टर जैसे फैब्रिक में तरह-तरह की स्कर्ट मार्केट में मौज़ूद हैं। ध्यान दें, मुलायम फैब्रिक हिप लाइन पर चिपक जाता है, इससे बचें।
बॉडी शेप के अनुसार पहनें
पीयर शेप
- अगर आप पीयर शेप हैं तो आप पर लेयर्ड या ए-लाइन स्कर्ट्स अच्छी दिखेगी।
- इस शेप पर स्कर्ट वेस्ट पर फिटेड होने से लोगों का ध्यान आपकी स्लिम वेस्ट पर जाएगा न कि हिप एरिया पर।
- प्लीट डिटेलिंग वाली स्कर्ट पहनने से बचें।
- लाइट कलर्स आपके लिए नहीं है, साथ ही बड़े प्रिंट्स से भी दूर रहें। छोटे प्रिंट वाली स्कर्ट्स से प्ले करें।
वैसे अच्छा यही होगा कि सिंगल कलर व डार्क कलर की स्कर्ट को चुनें। लेटेस्ट डिज़ाइन वाले प्रिंट वाले टॉप्स चुनें। इससे सबका ध्यान आपके बॉडी के ऊपरी हिस्से की ओर जाएगा।
- टॉप को स्कर्ट के अंदर टक करके पहनें।
- आकर्षक दिखने के लिए चंकी एक्सेसरीज़ जैसे नेकपीस, बैंगल्स या हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करें।
स्ट्रेट शेप
- अपने फिगर को शेप देने के लिए रफल्स या फ्रिल्स वाली स्कट्र्स चुनें। आप पर मिनी स्कट्र्स अच्छी लगेंगी।
- फिटेड और लेयर्ड, दोनों तरह की स्कर्ट आप पहन सकती हैं।
- लाइट कलर्स की स्कर्ट आपके लिए ही है। सॉफ् फैब्रिक्स जैसे लेस, सैटिन या मलमल के बने टॉप्स पहनें। इससे आपका फिगर थोड़ा कर्वी नज़र आएगा।
- मिनी स्कर्ट पहनने से लोगों का ध्यान केवल आपके लेग्स और वेस्ट एरिया पर रहेगा।
- फुटवेयर में वेजेज, स्लिटटोज़ या बूट्स आपकी पर्सनैलिटी को