डीएम ने कसे आबकारी के पेच, कई स्थानों पर मारे छापे

harshita's picture

RGA

डीएम ने कसे आबकारी के पेच, कई स्थानों पर मारे छापे

जागरण संवाददाता मथुरा बरसाना में मिलावटी शराब बनाए जाने का खेल उजागर होने के बाद 

मथुरा: बरसाना में मिलावटी शराब बनाए जाने का खेल उजागर होने के बाद सोमवार को डीएम ने आबकारी विभाग के पेंच कस दिए। इसके साथ कई ठेकों पर छापे भी मारे। एसडीएम, सीओ और आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम गठित कर जिले भर में शराब के ठेकों की छानबीन भी कराई गई। डीएम ने आबकारी निरीक्षकों को ठेकों के निरीक्षण रिपोर्ट प्रतिदिन दिए जाने के भी निर्देश दिए।

बरसाना में शराब के ठेकेदार दंपती फौजी के मिलावटी शराब बनाकर बेचने के मामले को लेकर डीएम नवनीत चहल ने दोपहर में एसपी सिटी एमपी सिंह और आबकारी निरीक्षक शहर अशोक श्रीवास्तव को साथ लेकर शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। ठेकेदार चमन देवी, नितिश भारद्वाज और सत्यवीर के देसी विदेशी, बीयर और माडल शाप का निरीक्षण भी किया। डीएम ने आबकारी निरीक्षक से कहा कि वह समय-समय पर शराब के ठेकों का निरीक्षण करते रहें। स्टाक रजिस्टर की गहनता से जांच की जाए। स्टाक का भी मिलान किया जाए। इसके साथ ही डीएम ने एसडीएम और सीओ को उनके सर्किल के ठेकों की भी संयुक्त जांच किए जाने के निर्देश देकर छापामार कार्रवाई कराई। डीएम ने साफ कर दिया, जिले में कहीं पर भी मिलावटी शराब की बिक्री का मामला पकड़ में आया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आबकारी अधिकारी और आबकारी निरीक्षकों से कहा, वह ठेकों की जांच रिपोर्ट प्रतिदिन उनके कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाए। राजस्थान एवं हरियाणा सीमा से होने वाली शराब की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी चौकसी करने को कहा। उनका कहना था, अवैध शराब की तस्करी के मामले काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं। एसडीएम छाता, गोवर्धन अपने-अपने सर्किल के सीओ के साथ मिलकर सीमापार हो रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। एसडीएम छाता हनुमान प्रसाद ने बताया, सीओ छाता और आबकारी निरीक्षक पारुल चौधरी के साथ कोसीकलां क्षेत्र में शराब के ठेकों पर छापे मारे गए। ठेकेदार और उनके सेल्समैन को भी सख्त हिदायत दी गई कि वह अवैध शराब की बिक्री नहीं होने पाए।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.