तालिब नगर में बिना लाइसेंस संचालित पंप से शराब माफिया ऋषि शर्मा से जुड़ रहे तार 

harshita's picture

RGA news

तालिब नगर में बिना लाइसेंस पकड़े गए पेट्रेाल पंप के शराब माफिया ऋषि शर्मा से तार जुड़ रहे हैं।

रविवार को शहर से सटे जवां थाना क्षेत्र के तालिब नगर में बिना लाइसेंस पकड़े गए पेट्रेाल पंप के शराब माफिया ऋषि शर्मा से तार जुड़ रहे हैं। यह पेट्रेाल पंप ऋषि शर्मा के किसी दूर के रिश्तेदार का बताया जा रहा है।

अलीगढ़, रविवार को शहर से सटे जवां थाना क्षेत्र के तालिब नगर में बिना लाइसेंस पकड़े गए पेट्रेाल पंप के शराब माफिया ऋषि शर्मा से तार जुड़ रहे हैं। यह पेट्रेाल पंप ऋषि शर्मा के किसी दूर के रिश्तेदार का बताया जा रहा है। एक महीने से बिना लाइसेंस के पूरा पंप संचालित होता रहा था। इसके लिए जिम्मेदार जिला कार्यालय को इसकी भनक तक नहीं थी। अब मामला उजागर होने के बाद विभाग ने दो सेल्स मैन समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पंप को सील कर दिया गया है।

बिना किसी कंपनी के नाम के संचालित हो रहा था पेट्रोल पंप

दो दिन पहले पुलिस के पास थाना जवां के तालिबनगर में एक पेट्रोल पंप के बिना किसी नाम व किसी कंपनी के नाम से संचालित होने की शिकायत की थी। रविवार को पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की तो मामला संदिग्ध मिला। पुलिस की सूचना पर पूर्ति कार्यालय की टीम भी पहुंच गई। यहां पर जांच पड़ताल की गई। इसमें सामने आया कि बिना लाइसेंस ही इस पंप का संचालन किया जा रहा था। इस मामले के बाद जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी भी पहुंच गए। यहां पर एक पंप मिली। मालिक ने इसकी विभाग से कोई भी एनओसी नहीं ली थी। पंप संचालक ने कोई आवेदन भी नहीं किया है। टैंक के अंदर करीब चार हजार लीटर पेट्रोल और चार हजार लीटर डीजल भरा मिला है। टीम ने तत्काल पंप को सील कर दिया। वहीं, आगे की जांच पड़ताल की तो सामने आया कि इसका संचालन राजू मामा निवासी सेन्टर प्वाइंट द्वारा किया जा रहा था। वही जमीन लीलाधर निवासी खुशहालगढ़ी की है। पांच साल के लिए इसे दिव्यांश शर्मा पुत्र रामधुन शर्मा निवासी ध्रुव प्लाजा, समद रोड व अंकित अत्री पुत्र विनोद अत्री निवासी जट्टारी को किया गया है। पुलिस को मौके से दो सेल्स मैन भी मिले। इन्हें गिरफ्तार भी कर लिया। इसके बाद पूर्ति कार्यालय की तरफ से इन पांचों के खिलाफ जवां थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

शराब माफिया से जुड़े तार 

अब विभाग की जांच में इस पंप के तार शराब माफिया ऋषि शर्मा से जुड़े मिले हैं। किसी के दूरी के रिश्तेदार द्वारा इसका संचालन किया जा रहा हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि विभाग को इस पंप की भनक तक नहीं थी। जांच में यह भी सामने आया है कि नौ मई से इसका संचालन शुरू हुआ था। इसमें करीब एक महीना संचालन को पूरा हो चुका है।

इनका कहना है 

पेट्रसेल पंप की जांच पड़ताल चल रही हैं। पंप से किन लोगों का कनेक्शन है। इसकी भी जांच कराई जा रही है। क्षेत्रीय निरीक्षक से जवाब तलब कर कार्रवाई होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.