![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_06_2021-innocent_children1_21718070.jpg)
RGA news
ये अनाथ मासूम बच्चे उस महिला के हैं, जिसका कत्ल उसी के पति ने कर दिया।
इंस्पेक्टर धूमनगंज अनुपम शर्मा का कहना है कि सोनी के बच्चों ने बयान दिया था कि उसके पिता समेत अन्य ने मिलकर मां को मारा था। सोनी के देवरानी ने पूछताछ में हत्या किए जाने के संबंध में बयान दिया है। नामजद आरोपिताें की तलाश में दबिश दी जा रही।
प्रयागराज,पारिवारिक झगड़े ने एक खुशहाल परिवार और घर को तबाह कब दिया। नौनिहाल बच्चों के सिर से माता और पिता का साया उठ गया। उनका भविष्य भी अंधकार में है। दर्दनाक दास्तां ने कई रिश्तेदार और करीबियों को झकझोर कर रख दिया है। इतना ही नहीं, उसी घर में एक सप्ताह पहले नई नवेली दुल्हन भी आई थी, जिसका पति अब घर छोड़कर भागा हुआ है और पुलिस तलाश कर रही है। दुल्हन को न सास की छांव मिल रही और न पति का प्यार।
फरार देवर व ननदोई की तलाश में पुलिस की छापेमारी
यह सब हुआ है प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के शांतिनगर झलवा में। यहां रहने वाली सोनी प्रजापति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। कत्ल का इल्जाम उसके पति, सास, देवर, ननद और ननदोई पर लगा है। गिरफ्तार पति राजू, सास कुसुम और ननद मंजू को सोमवार शाम धूमनगंज पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं, फरार चल रहे देवर धीरज और ननदोई वीरेंद्र की तलाश में कई जगह छापेमारी की गई।
बच्चों ने बयान दिया कि पिता आदि ने मिलकर मां को मारा
इंस्पेक्टर धूमनगंज अनुपम शर्मा का कहना है कि सोनी के बच्चों ने बयान दिया था कि उसके पिता समेत अन्य ने मिलकर मां को मारा था। सोनी के देवरानी ने पूछताछ में हत्या किए जाने के संबंध में बयान दिया है। नामजद आरोपित देवर व ननदोई की तलाश में कई जगह और रिश्तेदारों की तलाश में दबिश दी गई, मगर कुछ पता नहीं चल सका। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चाकू से गोदकर महिला की हत्या की गई थी
रविवार शाम घरेलू झगड़े में ससुराल वालों ने अपने घर के भीतर ही सोनी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए घरवालों से पूछताछ की तो हत्याकांड का राजफाश हुआ था। सोनी के दोनों बच्चों को उनकी मौसी के सुपुर्द कर दिया गया है, लेकिन मां की मौत और पिता के जेल जाने से अनाथों जैसी स्थिति हो गई है। बहरहाल पुलिस का दावा है कि फरार आरोपित भी जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।