![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_06_2021-police_encounter11_21718167.jpg)
RGA news
पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए अजमेरी पर अलग-अलग थानों में लगभग 40 गो तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की मानें तो कोखराज़ थाना क्षेत्र के नानमई गांव का रहने वाला अजमेरी टॉपटेन सूची में शामिल है। अजमेरी पर अलग-अलग थानों में लगभग 40 गो तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम भी उस पर घोषित कर रखा था।
प्रयागराज, यूपी के कौशांबी जनपद में सोमवार देर रात पुलिस और गो तस्कर में मुठभेड़ हो गई। कोखराज थाना क्षेत्र के सिरोही पुल के पास पुलिस और गो तस्कर आमने-सामने आ गए। पुलिस को देख तस्कर ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई तो तस्कर के पैर में गोली लग गई। उसे पकड़ कर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस से घिरता देख तस्कर ने फायरिंग की
कौशांबी में गो तस्करी भी हो रही है। इसकी सूचना पुलिस को मिल रही थी लेकिन सटीक मुखबिरी नहीं हो पा रही थी। इसी बीच सोमवार की रात में मुखबिर ने कोखराज पुलिस को सूचना दी कि गो तस्कर टोल प्लाजा के निकट सिरोही पुल के पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने वहां घेराबंदी की। अचानक पुलिस को अपने सामने देख तस्कर ने गोली चलाई तो जवाबी फायरिंग पुलिस ने भी की। मुठभेड़ के दौरान तस्कर पुलिस की गोली से जख्मी हाेकर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
टॉप टेन की सूची में शामिल है गो तस्कर अजमेरी
पुलिस की मानें तो कोखराज़ थाना क्षेत्र के नानमई गांव का रहने वाला अजमेरी टॉपटेन सूची में शामिल है। अजमेरी पर अलग-अलग थानों में लगभग 40 गो तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम भी उस पर घोषित कर रखा था। पुलिस को अजमेरी की तलाश कई दिनों से थी लेकिन अजमेरी पुलिस के चंगुल से बचता रहा। पुलिस ने मुखबिर का जाल बिछा कर उसे पकड़ने का प्लान बनाया, जो कामयाब भी हुआ।