![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_06_2021-7mrj52-c-2_21717920_62030.jpg)
RGA news
गैर इरादतन हत्या का एक आरोपित गिरफ्तार, जेल
महराजगंज गैर इरादतन हत्या मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देने वाले मुख्य आरोप
महराजगंज: गैर इरादतन हत्या, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने सोमवार दोपहर संपतिहा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरडाड़ टोला बरगदही निवासी राजेश ने नौतनवा थाना में तहरीर देकर बताया था कि 23 मई को कजरी गांव में बरात की ओर से आया था। डीजे की धुन पर नाचते-झूमते द्वार पूजा को जा रहा था, इसी बीच गाना बदलने को लेकर बराती में शामिल कुछ लोग उलझ गए और मारपीट करने लगे। जिसमें उनका बाया हाथ, बीच बचाव के आए चालक का दांत टूट गया और डीजे आपरेटर को चोट आई थी। जिस पर पुलिस ने छह आरोपितों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि राजेश की तहरीर पर छह आरोपितों में मुख्य सोनू चौरसिया निवासी बरडाड़ टोला बरगदही थाना बृजमनगंज को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है
बाइक की डिक्की तोड़कर 77 हजार उड़ाए
महराजगंज : निचलौल थाना मार्ग पर चश्मा की दुकान के सामने खड़ी प्रेमपाल यादव की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 77 हजार रुपये को चोर निकाल लिया। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रेमपाल यादव ने बताया कि वह बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा चलाते हैं। बैंक शाखा पर ग्राहकों को देने के लिए निचलौल स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की मुख्य शाखा से 77 हजार रुपये निकाल कर डिक्की में रखकर बैंक मैनेजर के साथ थाना मार्ग स्थित एक दुकान पर चश्मा खरीदने लगे। इसी दौरान चोर ने हाथ साफ कर दिया। सूचना तत्काल पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें एक युवक डिक्की को तोड़ पैसा ले जाते हुए दिख रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।