कड़ी धूप में भी नहीं टूटी वैक्सीनेशन की चेन, उत्साह बरकरार

harshita's picture

RGA news

कड़ी धूप में भी नहीं टूटी वैक्सीनेशन की चेन, उत्साह बरकरार

युवाओं के बूथ पर डोज का लक्ष्य बढ़ाकर हुआ वैक्सीनेशन ।

 कानपुर : अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर उमस और गर्मी के बावजूद युवाओं में उत्साह देखने को मिला। मेगा वैक्सीनेशन सेंटर के 18 बूथों पर युवाओं के साथ वरिष्ठजन और अभिभावकों को सुरक्षा की डोज लगाई गई। वहीं, महिलाओं के लिए विशेष रूप से शुरू हुए पिक बूथ पर उत्साहपूर्वक वैक्सीनेशन कराया गया।

सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन सेंटर के 16 बूथों पर युवाओं को जबकि एक बूथ पर अभिभावक और एक बूथ पर वरिष्ठजनों का वैक्सीनेशन किया गया। सेंटर पर 3900 डोज का लक्ष्य होने के कारण युवाओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। उमस और चिलचिलाती धूप के बावजूद भी युवाओं का हौसला कमजोर नहीं हुआ। अपनी बारी का इंतजार करते हुए युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया और सेल्फी लेकर दूसरों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। डिप्टी सीएमओ डा. एसके सिंह ने बताया कि सेंटर युवाओं के दो बूथ पर एक-एक हजार डोज और दो बूथ पर आठ-आठ सौ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। वीआइपी पवेलियन के ऊपरी तल पर अधिक स्पेस होने के चलते शारीरिक दूरी का पालन करने में आसानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। वहीं, अभिभावकों और वरिष्ठजनों के लिए एक-एक बूथ पर सुरक्षा की डोज लगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही सेंटर पर पांच हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

पिक बूथ में महिलाओं ने कराया वैक्सीनेशन : उप्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विशेष रूप से वैक्सीनेशन की कराने के लिए पिक बूथ की शुरुआत की गई है। शहर में डफरिन और किदवई नगर में पिक बूथ लगाकर महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई। ऑनलाइन स्लाट बुक कराकर महिलाओं ने सेंटर पर सुविधा का लाभ लिया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.